जींद : चारपाई पर सोई बालिका को सांप ने काटा, मौत
ल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।;
जींद। गांव ढाठरथ में बीती रात चारपाई पर सोई बालिका को सांप ने काट लिया। जिसकी उपचार के दौरान शहर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने सांप को भी मार डाला। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
गांव ढाठरथ निवासी अजीत की बेटी मानसी चारपाई पर सोई हुई थी। रात को सांप ने मानसी को काट लिया और उसके गले से लिपट गया। सांप के काटे जाने बालिका को दर्द हुआ तो वह चिल्लााई। जिस पर परिजनों ने देखा तो सांप बालिका की गर्दन से लिपटा हुआ था। परिजनों ने कपडा डाल कर सांप को गले से हटाया और उसे मार डाला। परिजनों द्वारा मानसी को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता अजीत ने बताया कि बेटी के चिल्लाने पर उनकी नजर चारपाई पर सोई मानसी की तरफ गया तो उसके गले में सांप लिपटा हुआ था और कान के साथ उसे सांप द्वारा काटा गया था। सांप लगभग साढ़े पांच फुट लंबा था। मौके पर मौजूद लोगों ने सांप को भी मार दिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि बालिका को सांप ने काट लिया था। जिसके चलते बालिका की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।