Jind में स्नैचरों के हौसले बुलंद : बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रही महिला से सोने की चेन झपटी
। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार दो झपटमारों के खिलाफ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
Jind News : जीद में स्नैचरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। रामनगर में बच्चों को स्कूल छोड़ कर घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार दो झपटमारों सोने की चेन झपट ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार दो झपटमारों के खिलाफ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर निवासी मनजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह बच्चों को स्कूल में छोड़ कर घर वापस लौट रही थी। जब वह घर जाने के लिए गली में पहुंची। उसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद उसने शोर भी मचाया आसपास के लोगों ने झपटमारों का पीछा भी किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। शहर थाना पुलिस ने मंजीत की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना की जांच अधिकारी भगवत ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।