खुशखबरी : सब्सिडी पर सोलर चार्जर सिस्टम दे रही सरकार, जानें कितना होगा फायदा
जिनके घरों में एक बैटरी का इन्वर्टर है वे 320 वाट का सोलर पैनल और जिनके घरों में दो बैटरी का इन्वर्टर है वे 640 वाट का सोलर पैनल लगा सकते हैं।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
हरियाणा सरकार ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से सोलर चार्जर सिस्टम ( Solar Charger System ) देने का निर्णय लिया है। यह सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी ( Subsidy ) भी दी जा रही है। 320 वाट का सोलर पैनल एक बैटरी को पूर्ण रूप से दिन के समय चार्ज कर देता है। 640 वाट का सोलर पैनल दो बैट्री को पूर्ण रूप से चार्ज कर देता है। जिनके घरों में एक बैटरी का इन्वर्टर है वे 320 वाट का सोलर पैनल लगा सकते हैं। जिनके घरों में दो बैटरी का इन्वर्टर है वे 640 वाट का सोलर पैनल लगा सकते हैं।
320 वाट के सोलर पैनल की कीमत लगभग 18 हजार से 21 हजार रुपये तक व 640 वाट के सोलर पैनल की कुल कीमत लगभग 28 हजार से 31 हजार रुपये तक है। इन दोनों पर सरकार द्वारा छह हजार रुपये व दस हजार रुपये अनुदान की राशि दी जा रही है। इन सिस्टमों को लगाने से प्रतिदिन लगभग दो से चार यूनिट बिजली के बिल में बचत होगी व बिजली कट से भी निजात मिलेगी। यह सिस्टम पहले आओ पहले-पाओ के आधार पर मिलेंगे।
छह से 10 हजार रुपये तक मिलेगी सब्सिडी : साहिल गुप्ता
एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि सोलर चार्जर पर छह से 10 हजार रुपये तब सब्सिडी दी जाएगी। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन हरियाण सरल केंद्र अन्तयोदय भवन व गांव के सीएससी केंद्रों से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करवाते समय आधार कार्ड तथा जहां पर सोलर पैनल लगाया जाना है, उस छत की फोटो की आवश्यकता होगी। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए अत्तिरिक्त उपायुक्त कार्यालय व दूरभाष नंबर 01681-249801 पर सपंर्क किया जा सकता है।