छुट्टी पर आए सैनिक ने पिस्तौल से गोली मारकर की आत्महत्या

कैथल जिले के बुच्ची गांव का सैनिक कुलदीप सेना में शिमला में कार्यरत था। वह एक माह की छुट्टी पर आया हुआ था। देर रात गोली की आवाज सुनने से परिजनों ने देखा तो वह खून से लथपथ पडा था तथा उसकी मौत हो चुकी थी।;

Update: 2021-02-15 06:40 GMT

हरिभूमि न्यूज : कैथल

पूंडरी खंड के गांव बुच्ची में रविवार रात को छुट्टी पर आए सैनिक ने अपनी पिस्तौल से गोली मार ली। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार बुच्ची गांव का सैनिक कुलदीप सेना में शिमला में कार्यरत था। वह एक माह की छुट्टी पर आया हुआ था। देर रात गोली की आवाज सुनने से परिजनों ने देखा तो वह खून से लथपथ पडा था तथा उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पूंडरी थाना प्रभारी निर्मल सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का दौरा किया। उन्हांेने बताया कि हत्या के कारणाें का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

Tags:    

Similar News