कलयुगी बेटे-बहू की करतूत : विधवा मां को मारपीट कर घर से निकाला, डीसी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
विधवा महिला ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई। उपायुक्त ने महिला की पूरी बात सुनते हुए एसडीएम को निर्देश दिए।;
हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
फतेहाबाद शहर के रविदास चौक में एक विधवा महिला को उसके कलयुगी पुत्र व पुत्रवधू द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। विधवा महिला ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई। उपायुक्त ने महिला की पूरी बात सुनते हुए एसडीएम को निर्देश दिए कि उसके पुत्र व पुत्रवधू को नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही करें। उपायुक्त ने मौके पर ही महिला को भोजन भी उपलब्ध करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविदास चौक निवासी महिला कौशल्या देवी विधवा आशा नाथ को उसके पुत्र रमेश कुमार व पुत्रवधू शशि ने घर से निकाल दिया। महिला ने उपायुक्त को बताया कि दोनों उसे रहन-सहन के लिए खर्चा इत्यादि भी नहीं देते। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की और एसडीएम राजेश कुमार को निर्देश दिए है कि वे उनके पुत्र व पुत्र वधू को नोटिस जारी कर तलब करें और महिला को न्याय दें। उपायुक्त ने महिला कौशल्या देवी के लिए भोजन की व्यवस्था भी करवाई और कहा कि हम सभी को बुजुर्गों व बड़ों का आदर मान करना चाहिए। उनके साथ मधुर व्यवहार करें और उनकी सेवा करना हम सबका नैतिक कर्त्तव्य बनता है। उपायुक्त ने अपने आदेशों में एसडीएम को कहा है कि महिला कौशल्या देवी के साथ मारपीट करने और घर से निकाल देने पर उसके पुत्र व पुत्र वधू पर नियमानुसार कार्यवाही करें और उसका हक दिलवाना सुनिश्चित करें।