कलयुगी औलाद : जमीन के लिए बेटे ने गला घोंटकर मां को मार डाला
कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते आरोपित कविंद्र की आय कम हो गई थी और वह अपनी मां रुकमन देवी पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। मां ने भूमि बेचने से इंकार कर दिया था।;
पानीपत। पानीपत के गांव बबैल में भूमि विवाद के चलते बेटे ने अपनी मां की गला दबा कर हत्या कर दी। घटना रविवार की रात की है। वहीं आरोपित पर हुडा सेक्टर 13/17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गांव बबैल निवासी कृष्ण ने बताया कि उनके पिता व बड़े भाई का निधन हो चुका है। जबकि छोटा भाई कविंद्र ट्रक चालक है। उनके हिस्से में तीन किल्ले भूमि आती है, इस तीन एकड़ भूमि ठेके पर दे रखी है और उनकी मां इस भूमि के ठेके की रकम लेती है। कविंद्र ने अंतरजातीय विवाह किया था और अपनी पत्नी के साथ पानीपत में ही रहता था। कविंद्र का गांव में कम ही आनाजाना था। वहीं कविंद्र का उसकी पत्नी से तलाक हो गया था और तलाक के बाद भी दोनों साथ रहते थे।
कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते कविंद्र की आय कम हो गई थी और वह अपनी पूर्व पत्नी कहने पर मां रुकमन देवी पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। वहीं मां ने भूमि बेचने से इंकार कर दिया था। कृष्ण ने बताया कि रविवार को वे अपने परिवार के साथ बहन के घर गोहाना चले गए। वहीं घर पर मां रुकमन थी। शाम को कविंद्र घर पर पहुंचा और जमीन बेचने को लेकर मां रुकमल से झगड़ा करने लगा। भूमि बेचने से इंकार करने पर कविंद्र ने रुकमन देवी की गला दबा का हत्या कर दी और फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। जांच के बाद पुलिस ने रुकमन के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर कविंद्र के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया और सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद रुकमन का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। इधर, पानीपत पुलिस प्रवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि रूकमन हत्याकांड के आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपित कविंद्र को गिरफ्तार कर महिला की मौत के पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा ।