फरीदाबाद में रिश्तों का खून : कलयुगी बेटे ने कैंची से वार कर बुजुर्ग माता-पिता को उतारा मौत के घाट
बल्लभगढ़ शहर निवासी हितेंद्र शराब पीने का आदी है। काफी समय पहले उसकी पत्नी उसे तलाक दे चुकी है। हितेंद्र के साथ उसकी 60 वर्षीय मां चंपा और 70 वर्षीय पिता वीर सिंह रहते थे।;
हरिभूमि न्यूज : फरीदाबाद
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर में कलयुगी बेटे ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी। आराेपी शराब पीने का आदी है और पत्नी से तलाक हो चुका है। उसने बुजुर्ग मां-बाप पर कैंची से वार किए और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ शहर के हनुमान नगर निवासी हितेंद्र उर्फ जीतू ( 38 ) शराब पीने का आदी है। काफी समय पहले उसकी पत्नी उसे तलाक दे चुकी है। हितेंद्र के साथ उसकी 60 वर्षीय मां चंपा और 70 वर्षीय पिता वीर सिंह साथ रहते थे।
गुरुवार देर रात को हितेंद्र ने अपने पिता और मां पर कैंची से कई वार किए जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हाे गया। शुक्रवार की सुबह सूचना मिलते ही खेड़ी पुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लिए। मां का शव कमरे में जबकि पिता का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा मिला, पास ही में कैंची भी खून से सनी हुई मिली। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती के दामाद इंद्र सिंह की शिकायत पर हत्यारोपी बेटे हितेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।