Sonali Phogat Murder Case : रोहतक पहुंची गोवा पुलिस की टीम, सुधीर सांगवान के घर जाकर की जांच और रिकॉर्ड खंगाला

करीब 1 घंटे बाद टीम रवाना हो गई। टीम में एक महिला अधिकारी भी शामिल रही। कार्रवाई के दौरान गोवा पुलिस की टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।;

Update: 2022-09-04 07:37 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले (Sonali Phogat Murder Case) में गोवा पुलिस (Goa Police) की एक टीम रविवार को रोहतक पहुंची। टीम ने सेक्टर- 34 सनसिटी में मुख्यारोपित पीए सुधीर सांगवान के घर पर परिवार के लोगों से पूछताछ की। करीब 1 घंटे बाद टीम रवाना हो गई। टीम में एक महिला अधिकारी भी शामिल रही। कार्रवाई के दौरान गोवा पुलिस की टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

रविवार ,सुबह करीब 10:00 बजे गोवा पुलिस की टीम अर्बन एस्टेट थाने में पहुंची। वहां पर अपनी गाड़ी छोड़ने के बाद रोहतक पुलिस की गाड़ी में टीम के अधिकारी सेक्टर 34 में सांगवान के घर पर पहुंचे। टीम ने सांगवान के घर का दरवाजा खुलवा कर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इस दौरान सुधीर के पिता, उनकी पत्नी और बच्चे मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से सुधीर को लेकर बातचीत की। करीब 1 घंटे तक सुधीर का रिकॉर्ड खंगालने के बाद टीम गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई। जांच टीम ने रोहतक पुलिस से भी सुधीर के बारे में रिकॉर्ड मांगा है। हालांकि इस दौरान पुलिस की सुधीर के परिवार के साथ क्या बातचीत हुई, यह सार्वजनिक नहीं किया गया। गोवा पुलिस ने मीडिया से भी कोई बातचीत नहीं की। 

 सुधीर की जानकारी के आधार पर बढ़ रही जांच

 वहीं सूत्र बताते है कि पुलिस रिमांड पर चल रहा सुधीर सांगवान जो भी जानकारी गोवा पुलिस को उपलब्ध करवा रहा है, उसके आधार पर  हरियाणा पहुंची गोवा पुलिस की स्पेशल टीम पर जांच करने में जुटी है। सुधीर ने ही पूछताछ में अपने बैंक खाते के बारे में जानकारी दे थी, जिसके बाद ही पुलिस सुधीर के बैंक खाते को खंगाला है। सोनाली की प्रॉपर्टी तथा बैंक खातों के लेन-देन की डिटेल जुटाकर गोवा पुलिस सोनाली हत्याकांड की कडि़यों को जोड़ने में लगी है। 

Tags:    

Similar News