Sonali Phogat Murder Case : हिसार में हुई सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत, CBI जांच के लिए 23 तक दिया अल्टीमेटम, उसके बाद...
महापंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा के साथ-साथ उसके मामा वतन ढाका सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। महापंचायत में गोवा पुलिस की जांच पर संतोष व्यक्त किया गया।;
हिसार। सोनाली फोगाट हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर रविवार को जाट धर्मशाला में सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत हुई। महापंचायत ने सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। महापंचायत ने कहा कि अगर 23 सितंबर तक सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी गई तो 24 सितंबर को खाकी पंचायत होगी जिसमें हरियाणा के अलावा पड़ोसी राज्यों की खापों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे और बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे। इससे पूर्व सुबह 11 बजे जाट धर्मशाला में महापंचायत शुरू हुई। महापंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा के साथ-साथ उसके मामा वतन ढाका सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। महापंचायत में गोवा पुलिस की जांच पर संतोष व्यक्त किया गया। इसके साथ सोनाली मामले को अब तक सीबीआई के सुपुर्द नहीं किए जाने पर रोष जाहिर किया गया।
हिसार एसपी आवास के बाहर पहुंचे खाप प्रतिनिधि
कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर भी सवाल
महापंचायत में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया गया। सोनाली के अंतिम संस्कार के समय कुलदीप बिश्नोई द्वारा मीडिया से बातचीत में वोटों की अपील किए जाने पर बेहद नाराजगी व्यक्त की गई। पंघाल खाप के प्रतिनिधि दलजीत पंघाल ने कुलदीप बिश्नोई पर सोनाली हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया।
15 सदस्य कमेटी भी गठित
इस मौके पर 15 सदस्य कमेटी भी गठित की गई है कमेटी में परिवार के पांच सदस्यों को भी लिया गया है। महापंचायत खत्म होने के बाद खापों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आवास पर मिलने गया है जहां सोनाली की बेटी यशोधरा को सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की मांग की जाएगी।