Sonipat News : दो बच्चों सहित महिला ने निगला जहर, तीनों की मौत

जहर निगलने के कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच से कर रही है।;

Update: 2023-09-23 06:16 GMT

Sonipat : गन्नौर क्षेत्र के अटायल गांव में एक महिला ने दो बच्चों सहित जहर निगल लिया है। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई  जहर निगलने के कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार,अटायल गांव निवासी सोनिया (38) ने किसी बात को लेकर अपने दोनों बच्चों पलक (15 वर्षीय पुत्री )और प्रदीप (9 वर्षीय पुत्र ) सहित खुद भी जहर निगल लिया। घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। तीनों आनन-आफन में अस्पताल में भर्ती में कराया है। जहां उनका उपचार के दाैरान तीनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच से कर रही है। घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष को दी गई गई है। 

ये भी पढ़ें- Murder in Sonipat : सोनीपत में भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर चाचा को मौत के घाट उतारा

Tags:    

Similar News