Sonipat : राजधानी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगी रोडवेज विभाग की बीएस-4 बस

  • विभाग की तरफ से रूट पर चलने वाली 30 बसों को हटाकर अन्य रूटों पर लगाया
  • परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
;

Update: 2023-11-01 16:54 GMT

Sonipat : राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर रोडवेज विभाग की तरफ से राजधानी में यात्रियों को सफर करवाने वाली बीएस-4 बस पर रोक लगा दी है। बुधवार से लगाई गई पाबंदी के बाद पहले दिन रोडवेज अधिकारियों ने इस रूट पर चल रही करीब 30 बसें हटा ली, जिससे लंबे रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रही हैं। जयपुर, आगरा, चंडीगढ़ के लिए दिल्ली होकर जाने वाली बसों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि देश की राजधारी सहित एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। इस कड़ी में बुधवार से बीएस 4 इंजन वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। जिस कारण सोनीपत बस अड्डे से दिल्ली होकर आगरा, जयपुर, शिमला, चंडीगढ़ सहित विभिन्न रूटों पर जाने वाली करीब 30 बसें को हटाना पड़ा है। हालांकि इनके स्थान पर बीएस-6 मानक की बसों को रवाना किया गया है। अधिकारियों का दावा है कि नए नियमों के बाद व्यवस्था परिवर्तन होने से पहले दिन यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुई है, लेकिन उन्हें बेहतर परिवहन सुविधा देने का प्रयास किया गया है।

सोनीपत रोडवेज डिपो में बीएस-4 मानक की 48 बसें मौजूद

सोनीपत बस डिपो में करीब 48 बसें बीएस-4 मानक की हैं। इनमें से 18 बसें दिल्ली, 5 बसें जयपुर व 5 आगरा रवाना की जाती है। इनके अलावा 10 बसें लोकल रूट पर चलाई जा रही हैं। इन बसों में 28 बसें किलोमीटर स्कीम की शामिल है। दिल्ली में प्रवेश पर लगी पाबंदी के बाद इन सभी बसों को हटा लिया गया है। इन बसों के स्थान पर बीएस-6 मान की बसें भेजी जाएंगी। वहीं दिल्ली रूट से हटाई गई बसों को लोकल व अन्य रूटों पर चलाया जाएगा।

संत निरंकारी समागम में भेजी 20 बसें, रूटों पर यात्री रहे परेशान

भोड़वाल माजरी में हुए संत निरंकारी समागम में आए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने बुधवार को 20 बसें रवाना की। जिससे विभिन्न रूटों पर बसों की कमी बनी रही। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। जिसके चलते खरखौदा, झज्जर, खानपुर, रोहतक सहित अन्य रूटों पर जाने वाले यात्रियों को बस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वीरवार को भी समागम में करीब 15 बसें भेजी जाएगी।

बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में बीएस-4 बसों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

सोनीपत डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में बीएस-4 मानक की बसों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। जिस कारण इस रूट पर चलने वाली बीएस-4 मान की सभी बसों को हटा लिया गया है। उनके स्थान पर बीएस-6 मान की बसें भेजी गई हैं। व्यवस्था परिवर्तन होने से पहले दिन लंबे रूट पर जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुई है। रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें - Sonipat : 6 साल की बेटी को सीरियल व फिल्म में काम दिलाने के नाम पर महिला से 18 लाख की ठगी




Tags:    

Similar News