Sonipat : बीएसएफ के एएसआई धर्मबीर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

  • जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
  • बीएसएफ के जवानों ने शहीद को नम आंखों से किया विदा
;

Update: 2023-11-27 14:30 GMT

Sonipat : इंफाल में बीएसएफ की 10वीं बटालियन में तैनात एएसआई धर्मबीर सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव फरमाणा में लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। एएसआई के पार्थिव शरीर के साथ आए बीएसएफ के जवानों ने आसमान में गोलियां दाग कर सलामी दी और बेटे अक्षय कुमार ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बीएसएफ जवान के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी से बाहर निकलने की शक्ति दे। सैनिक देश की सीमा की रक्षा करते है तो देश के नागरिक सकून महसूस करते हैं। ऐसे शूरवीरों पर प्रत्येक नागरिक को गर्व होना चाहिए। जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार में पहुंचे खरखौदा के नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं विधायक जयबीर वाल्मिकी सहित सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक व्यक्तियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

यह भी पढ़ें - Jind : पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धारा को जोड़ा


Tags:    

Similar News