Sonipat : जिंदल यूनिवर्सिटी के पीछे चला बुलडोजर, ढहाए अवैध निर्माण

गांव जगदीशपुर में जिला नगर योजनाकार ने जिंदल यूनिवर्सिटी के पीछे सोनीपत-दिल्ली रेलवे लाईन के साथ लगती 2.5 एकड़ जमीन में विकसित की जा रही अवैध कालोनी काे ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान 10 डीपीसी तथा एक बाउंडरी वॉल के साथ-साथ कच्चे रास्तों काे उखाड़ा गया।;

Update: 2023-10-13 12:10 GMT

Sonipat : जिले में विकसित हो रही अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण को शुरूआत में ही ध्वस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार को गांव जगदीशपुर में जिंदल यूनिवर्सिटी के पीछे सोनीपत-दिल्ली रेलवे लाईन के साथ लगती 2.5 एकड़ जमीन में विकसित की जा रही अवैध कालोनी काे ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी की मदद से 10 डीपीसी तथा एक बाउंडरी वॉल के साथ-साथ कच्चे रास्तों काे उखाड़ा गया।

जिला नगर योजनाकार अधिकारी नरेश कुमार ने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भूमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें, क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती। इसके अलावा प्लॉट लेने से पहले यह जरूर जांच ले कि कॉलोनी निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा अनुमति ली गई है या नहीं। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणों पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती रहेगी। 

यह भी पढ़े - Road Accident : ट्राले से टकराई कार, एक की मौत, 4 घायल

Tags:    

Similar News