Sonipat : यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब कराने के नाम पर लाखों की ठगी
- शुरूआत में दिया था 300 रुपए पर 2100 रुपए का मुनाफा
- पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया केस
;
Sonipat : विकास नगर के युवक को झांसे में लेकर 15.82 लाख रुपए ठग लिए गए। युवक को यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब कराने के नाम पर झांसे में लिया और टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर ठगी कर ली। पीड़ित को शुरूआत में 300 रुपए पर 2100 रुपए का मुनाफा देकर जाल में फंसाया गया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मूलरूप से गांव सलारपुर माजरा फिलहाल विकास नगर निवासी संदीप ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 9 अक्टूबर को उनके व्हाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया था। उन्हें यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने और इसके एवज में कमीशन देने की बात कही गई। इसके बाद टेलीग्राम लिंक भेजा और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। उनके पास यूपीआई आईडी भेजकर यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करवाने के नाम पर 1000 रुपए यूपीआई के माध्यम से खाते में डलवाए गए। एक दिन बाद उनके पास 1300 रुपए भेज दिए गए। इसके बाद फिर से सात हजार रुपए डलवाए गए और 9100 रुपये वापस कर दिए गए। उसके बाद उन्हें आरोपियों ने एक अन्य टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। उनके पास एक लिंक भेजकर तथा अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन करवाया व उसका रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद रुपए जमा कराने पर राशि का 30 फीसदी कमीशन देने का झांसा दिया। इसके लिए उन्हें कहा गया कि टास्क पूरा करना होगा। बाद में टास्क पूरा करने के नाम पर अलग-अलग खातों में कुल 15 लाख 81 हजार 992 रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। आरोपी उसे आश्वासन देते रहे कि टास्क पूरा होने के बाद राशि कमीशन के साथ दे दी जाएगी। बाद में रुपए वापस नहीं मिलने पर उन्होंने साइबर थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
27 बार डलवाए खाते में पैसे
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनसे एक हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक 27 बार खातों में डलवाए गए। आरोपितों ने 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच रुपए लिए। बाद में पता लगा कि फर्जी वेबसाइट व लिंक बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया। साइबर थाना प्रभारी राजीव ने बताया कि पीड़ित की तरफ से शिकायत मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Jind : मामा ने प्लाट की सौदेबाजी कर भांजे से हड़पे लाखों