Sonipat : वारदात करने की फिराक में घूम रहे मोस्टवांटेड बदमाश को सीआईए टू ने पकड़ा

पकड़ने आई सीआईए (CIA) टू पर भी किया हमला लेकिन बाइक सहित दोनों बदमाशो (Punk) को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास दो अवैध देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो खाली खोल बरामद हुए।;

Update: 2020-06-26 13:47 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। सीआईए (CIA) -2 स्टाफ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपित दिनेश निवासी बिधल व रविंद्र निवासी खानपुर का हैं। पुलिस ने आरोपितों (Accused) को अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की। अदालत ने आरोपितों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं। रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।

जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान भैंसवाल मोड़ पिनाना की सीमा में मौजूद दी। उसी दौरान सूचना मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश व अपने साथी सहित आने वाले हैं। उसी दौरान दोनो मोटर साइकिल पर आते दिखाई दिये। उन्हें टीम ने रोकना का इशारा किया। आरोपितों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। उसके बाद फरार होने का प्रयास किया। टीम ने मोटर साइकिल सहित दोनों को काबू कर लिया।

तलाशी के दौरान आरोपितों के पास दो अवैध देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो खाली खोल बरामद हुए। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए आरोपित दिनेश पर 25 हजार रुपये का ईनाम रखा हुआ था। आरोपित रविंद्र निवासी खानपुर ने 2019 में अपने साथियों के साथ मिलकर बादली दिल्ली की सीमा में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित को अदालत सजा सुनाई थी। जो तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहा था। उसके बाद पैरोल पर आकर वापिस नहीं गया था।

वर्जन

मुठभेड़ के बाद पुलिस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें 25 हजार का ईनामी बदमाश भी शामिल हैं। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की। अदालत ने आरोपितों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं। रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं। - बिजेंद्र सिंह, जांच अधिकारी।

Tags:    

Similar News