Sonipat : आयुष्मान कार्ड होते हुए भी इलाज के लिए ले लिए 26 हजार
- निजी अस्पताल के एमडी कार्डियोलॉजिस्ट का वीडियो हुआ वायरल
- 2 इंजेक्शन का 20 हजार बताकर 12 हजार में किया सौदा
;
Sonipat : आयुष्मान भारत योजना से पैनल निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्यों का मुफ्त इलाज का प्रावधान है। आयुष्मान कार्ड होते हुए हृदय रोगी के इलाज के लिए निजी अस्पताल (Private Hospital) के एमडी कार्डियोलॉजिस्ट का 26 हजार रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। मरीज को देखने से पहले जान का खतरा होने डर दिखाकर 50 हजार रुपए मांगे गए। वायरल वीडियो में अस्पताल में 26 हजार रुपए वसूले गए और खून पतला करने के इंजेक्शन लगाने के लिए 12 हजार रुपए भी लेने का आरोप है। पीड़ित पक्ष ने सिविल सर्जन कार्यालय में अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित युवक ने बताया कि अपने पिता की जिंदगी बचाने के लिए दो बार पैसे देने के लिए मजबूर होना पड़ा। पीड़ित युवक ने पहली बार में चिकित्सक को 26 हजार रुपए दिए और जिसका यह वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में चिकित्सक पैसे गिन रहे हैं। बाद में खून को पतला करने वाले 2 इंजेक्शन का रेट 20 हजार बताकर 12 हजार में सौदा कर लिया। इस तरह पीड़ित परिवार ने मजबूरी में जान की कीमत 38 हजार रुपए अदा करने पड़े। वीडियो में चिकित्सक कह रहे हैं कि हृदय में 95 फीसदी ब्लॉकेज है। अच्छा करवाना है तो खून पतला करने के इंजेक्शन और दूसरे अच्छे छल्ले डलवाने है तो कुछ खर्चा करना पड़ेगा। आयुष्मान योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल को 75 हजार मिलते हैं। अच्छे डालने के लिए अपने लेवल पर कुछ करना पड़ेगा। डॉक्टर ने कहा दो छल्लों के 50 से 52 हजार रुपए लगेंगे। पीड़ित ने 20 हजार रुपए देने की बात कही तो डॉक्टर ने मना कर दिया, लेकिन डॉक्टर 26 हजार रुपए में मान गए और कहा कि मैं अपने लेवल पर ही कर रहा हूं। इसी दौरान 26000 लेते हुए भी डॉक्टर नजर आ रहे हैं।
फोन करने पर दूसरे अस्पताल में बुलाया था
पीड़ित युवक का कहना है कि उनके पिता को हार्ट अटैक आया था और इस दौरान वह एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए जहां पर हॉस्पिटल में डॉक्टर की उपस्थिति ना होने की बात कही और वही पीड़ित को नंबर देकर सीधे बात करने को कहा जहां डॉक्टर ने एक अन्य निजी अस्पताल में मरीज को लेकर आने की बात कही। डॉक्टर ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत छल्ले डालने की बात कही।
उप सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना डॉ. अनिता सहारण ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत एक साल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज निजी और सरकारी अस्पताल में कराने का प्रावधान है। आयुष्मान योजना के पैनल निजी अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ पैसे लेने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Haryana : दिनभर निकले पसीने, दोपहर को कुछ क्षेत्रों में बरसात, आज भी बारिश की संभावना