Sonipat : कम ब्याज पर ट्रैक्टर के लिए ऋण दिलाने के नाम पर किसान से ठगी
कम ब्याज पर ऋण दिलवाने के नाम पर किसान से हजारों रुपए ठऐ गए। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत खुबडू झाल पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।;
Sonipat : कम ब्याज पर ऋण दिलवाने के नाम पर किसान से हजारों रुपए ठऐ गए। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत खुबडू झाल पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
शिकायत में माजरी गांव के किसान कृष्ण ने बताया कि 24 अक्टूबर को उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे ट्रैक्टर पर कम ब्याज पर लोन दिलवाने की बात कही। उन्होंने प्रोसेसिंग फीस जमा करवाने के लिए स्कैनर भेजा। जिसके बाद उसने 5 हजार 990 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने 5 लाख का ड्राफ्ट मोबाइल पर भेजा। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनका 5 लाख रुपए का चैक तैयार हो गया है। इसमें 30 हजार की कमी है, इसलिए 30 हजार रुपए उनके खाते में भिजवा दिए। इसके बाद व्यक्ति ने ऋण की पहली किस्त जमा करवाने के लिए बोला। जिसके बाद उसने 59 हजार 100 रुपए की पहली किश्त भी उनके द्वारा बताए गए खाते में भेज दी। आरोप है कि इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे न तो ऋण की राशि अदा की और न ही उसके द्वारा भेजी गई राशि अदा की। पुलिस ने किसान कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि पुलिस ठगी करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। इसके साथ ही जिस खाते में राशि ट्रांसफर की गई, उसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : आसौदा में चोरी के तेल से मुनाफाखोरी का खेल