Sonipat : ट्रेन के शौचालय में फोड़ा पटाखा, मच गई अफरा-तफरी
- धमाके की आवाज से सहमे यात्री, जीआरपी ने बोगियों को खंगाला
- घटना के बाद स्टेशन पर करीब 40 मिनट खड़ी रही सवारी गाड़ी
;
Sonipat : अंबाला-दिल्ली रेल मार्ग पर कुरुक्षेत्र से चलकर दिल्ली जाने वाली केडीएम सवारी गाड़ी में किसी शरारती तत्व ने पटाखा फोड़ दिया। इस वारदात को ट्रेन के सोनीपत स्टेशन पर पहुंचने के बाद अंजाम दिया गया। ट्रेन में धमाके की आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने ट्रेन की बोगियों को खंगाला, हालांकि शरारती तत्व तब तक वारदात को अंजाम देकर भाग गया। इस घटना से सवारी गाड़ी करीब 40 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। जीआरपी ने जांच करने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया।
दीपावली पर्व की खुमारी लोगों पर इस कदर छाई हुई है कि वे कानून तक हाथ में लेने से नहीं हिचकिचाते। ताजा मामला सोनीपत स्टेशन पर घटित हुआ। कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब 8:30 बजे स्टेशन पर पहुंची, तभी किसी शरारती तत्व ने ट्रेन के टॉयलेट में पटाखा फोड़ दिया। अचानक पटाखा फोड़ने से हुए धमाके की आवाज से ट्रेन में सवार व स्टेशन पर खड़े यात्री सन्न रह गए। किसी अनहोनी की आशंका के चलते लोगों ने मामले की सूचना जीआरपी को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने ट्रेन में जांच की। हालांकि जीआरपी के आने से पहले ही पटाखा फोड़ने वाले शरारती तत्व भाग गए।
40 मिनट खड़ी रही ट्रेन, दैनिक यात्री रहे परेशान
ट्रेन में पटाखा फोड़ने से हुए धमाके के बाद सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को स्टेशन पर ही रोक लिया गया। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने ट्रेन में जांच की। जिस कारण ट्रेन करीब 40 मिनट तक सोनीपत स्टेशन पर ही खड़ी रही। जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जांच पूरी होने के बाद सुबह 9:12 बजे ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली।
ट्रेन में टायलेट में पटाखा फोड़ने की हुई शरारत
जीआरपी प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने ट्रेन के टॉयलेट में पटाखा फोड़ दिया था। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन में जांच की गई। जिस कारण ट्रेन को कुछ देर के लिए स्टेशन पर ही रोका गया था। जांच के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया था। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।
यह भी पढ़ें - Jind : रिश्तेदार के मिठाई का डिब्बा देने जा रही महिला से 2 युवकों ने ठगी सोने की बाली