Sonipat : पहले एटीएम में फंसाया कार्ड, फिर करने लगा तोड़ने का प्रयास, पकड़ा
शहर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में एक युवक ने एटीएम (ATM) में कार्ड फंसाकर धोखाधड़ी से उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करते हुए नकदी निकालने की कोशिश की। इसी दौरान एटीएम में नकदी डालने वाली कंपनी (company) के कारिंदों ने उन्हें पकड़ लिया।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
शहर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में एक युवक ने एटीएम (ATM) में कार्ड फंसाकर धोखाधड़ी से उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करते हुए नकदी निकालने की कोशिश की। इसी दौरान एटीएम में नकदी डालने वाली कंपनी के कारिंदों ने उन्हें पकड़ लिया।
उनके खिलाफ सेक्टर-23 चौकी पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
गांव भाखरपुर निवासी योगेश ने सेक्टर-23 चौकी पुलिस को बताया कि वह एटीएम में नकदी डालने वाली कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि रविवार को ककरोई रोड श्याम नगर स्थित एटीएम में एक युवक नकदी निकालने का प्रयास कर रहा था।
आरोपित ने एटीएम मशीन में एक कार्ड फंसाकर उसने क्षतिग्रस्त (Damaged) करने का प्रयास करते हुए नकदी निकालने की कोशिश की। उसके खिलाफ सेक्टर-23 चौकी पुलिस को बताया गया। मामले में एएसआई बिजेंद्र की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित शिवभान निवासी इटावा यूपी का हैं। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की। अदालत ने आरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं।
वर्जन
एटीएम को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करते हुए धोखाधड़ी से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे युवक को गिरफ्तार किया गया। उसे दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही हैं। कटार सिंह, चौकी प्रभारी, सेक्टर-23