App पर अपलोड करना होगी विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट, स्कूल शिक्षा परियोजना के तहत निर्देश
सोनीपत जिले के सरकारी स्कूलों में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा संचालित सेहत योजना के तहत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। पढ़िए कब तक अपलोड करनी होगी स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट।;
जिले के सरकारी स्कूलों में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा संचालित सेहत योजना के तहत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट को ऐप पर 20 जनवरी तक अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों को लेकर मंगलवार को जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) नवीन गुलिया ने अपने कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी, एबीआरसी, बीआरपी की बैठक बुलाई। उन्होंने सभी को निर्धारित समयावधि में जांच रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही पहली से 12वीं कक्षा तक के दिव्यांग विद्यार्थियों के परिवार पहचान पत्र अपडेट कराने को कहा।
डीपीसी नवीन गुलिया ने बताया कि हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद की तरफ से स्कूलों सेहत कार्यक्रम शुरू किया गया था। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है। विभाग की तरफ से प्रोफार्मा जारी किया है। नवीन गुलिया ने बताया कि जांच के दौरान यदि कोई विद्यार्थी किसी बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उसका इलाज कराया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों में खून की मात्रा, रक्तचाप, वजन, लंबाई, पेट संबंधी बीमारी, बुखार-जुखाम-खांसी सहित अन्य बीमारी की जांच की गई है।
स्कूलों ने जांच रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य शुरू कर दिया है। डीपीसी ने सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक यूसी (यूटिलाइज सर्टिफिकेट) कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों को पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान करना है। यदि पोर्टल चलाने को लेकर कोई परेशानी आ रही है तो कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।