Sonipat : गूगल पर फाइल स्टार रिव्यू करने का झांसा देकर हड़पे लाखों रुपए

  • निर्वस्त्र फोटो वायरल करने की धमकी देकर वारदात को दिया अंजाम
  • पीड़ित के बयान पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत किया मुकदमा दर्ज
;

Update: 2023-09-07 16:47 GMT

Sonipat : जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। साइबर ठग लोगों को झांसे में लेकर मेहनत की कमाई पर डंक मार रहे है। सोनीपत के गांव दीपालपुर में युवक को झांसे में लेकर लाखों रुपए की नकदी ऐंठी गई। ठगों ने युवक को गूगल पर फाइल स्टार रिव्यू करने का झांसा देकर फंसाने के बाद ठगी की। अब पीड़ित को धमकाकर 4.78 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

गांव दीपालपुर निवासी युवक ने साइबर थाने में शिकायत देकर बताया कि गत 22 अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया था। उन्हें गूगल पर फाइव स्टार रिव्यू का टास्क दिया गया, जिससे उन्हें कमाई का झांसा दिया गया। वह उनके झांसे में आ गए। उन्होंने टेलीग्राम लिंक के माध्यम से उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। टेलीग्राम लिंक पर प्रीति 20201 व त्रिवेदी 31033 के नाम पर आईडी थी। 22 अगस्त को उनसे एक खाते में एक हजार रुपये डलवाए गए, जिसकी एवज में 1300 रुपए वापस किए गए। बाद में आठ हजार रुपए डलवाए और 23 अगस्त को 10400 रुपए वापस किए गए। फिर उन्हें ऑफिशियल मेंबर बनाने का लालच दिया गया। उन्हें टास्क के रूप में नई किस्त देने का झांसा दिया गया।

उन्होंने झांसे में अलग-अलग खातों में उनसे 9.01 लाख रुपए डलवा लिए। अब भी वह उनसे 4.78 लाख रुपए मांग रहे है। साथ ही रुपए नहीं देने पर उनके परिवार की निर्वस्त्र फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कहा कि फर्जी वेबसाइट बनाकर व फर्जी कागजात पर खुलवाए गए खातों में उनसे नकदी डलवाई गई। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया। साइबर ठगों ने अलग-अलग फर्म के नाम से बने नौ खातों में उनसे एक हजार रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक डलवाए है। जांच अधिकारी एसआई जितेंद्र ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द ठगों का पता लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - Ambala : इटली भेजने का लालच देकर एजेंट ने ठगे लाखों, 3 पर दर्ज हुआ केस

Tags:    

Similar News