Sonipat : वाहन चालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट

  • वाहन से 11 वाशिंग मशीन, 4 फ्रिज सहित मोबाइल फोन लूटे
  • बदमाशों ने चालक का किया अपहरण, खेड़ी मनाजात के पास फेंककर हुए फरार
;

Update: 2023-09-07 15:41 GMT

Sonipat : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर कुंडली थाना क्षेत्र में नाथूपुर पुल पर फोर-व्हीलर चालक को बंधक बनाकर छह बदमाश 11 वाशिंग मशीन, चार फ्रिज व मोबाइल लूटकर ले गए। बदमाश तीन फ्रिज व एक वाशिंग मशीन चालक की गाड़ी में ही छोड़ गए। पीड़ित ने बंधन मुक्त होकर मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण व लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।

गांव मोइ माजरी हाल में मयूर विहार निवासी रौनक ने बताया कि वह रात को दिल्ली के उत्तम नगर से अपने फोर-व्हीलर में 12 वाशिंग मशीन व सात फ्रिज लोड कर गोहाना के लिए चले थे। जब वह रात करीब 11 बजे नाथूपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे तो टाटा-ऐस सवार पांच-छह युवकों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी। जिससे उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक दिया। उनकी गाड़ी के रोकते ही युवक नीचे उतरे और उनकी गर्दन पर चाकू अड़ा दिया। तीन युवकों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए और उन्हें अपनी गाड़ी में डाल लिया। उनको बंधक बनाकर वह सफियाबाद की तरफ चल दिए। एक बदमाश उनकी गाड़ी लेकर चल पड़ा। वह उन्हें सफियाबाद पुल के नीचे खेड़ी मनाजात रोड पर ले गए। वहां पर उन्होंने नीचे उतार दिया। उन्होंने उनकी गाड़ी से 11 वाशिंग मशीन व चार फ्रिज अपनी गाड़ी में लोड कर लिए। उनका मोबाइल व गाड़ी के कागजात भी छीन लिए गए। उसके बाद वह उन्हें छोडकर भाग गए। बदमाश एक वाशिंग मशीन व तीन फ्रिज उनकी गाड़ी में छोड़ गए। उन्होंने बंधनमुक्त होकर पुलिस को मामले से अवगत कराया।

कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि वाहन चालक को सुनसान जगह पर बंधक बनाकर ले जाने व गाड़ी से फ्रिज व वाशिंग मशीन लूटने के आरोप की शिकायत मिली है। इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर क्षेत्र में लगे सीीसटीवी की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है। जल्द से जल्द बदमाशों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - Ambala : कुरड़ी के विवाद में बुजुर्ग की हत्या, पानी में डूबोकर उतारा मौत के घाट

Tags:    

Similar News