Sonipat : कैब चालक की अपहरण कर हत्या, बहादुरगढ़ में मिला शव
हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले कैब ड्राइवर की हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह दिल्ली के नरेला में कैब चालक का शव मिला। पढ़िए क्या है पूरी घटना...;
सोनीपत\ बहादुरगढ़। आईटीआई चौक के पास से स्कूल वाहन चालक का पिस्तौल दिखाकर अपहरण करने के मामले में आरोपियों ने उसकी झज्जर के बादली थाना क्षेत्र में ले जाकर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। चालक का शव बादली क्षेत्र में पाहसौर से जहांगीरपुर रोड पर पर बीपीएल कॉलोनी के पास मिला है। झज्जर पुलिस ने शव को मंगलवार को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बादली थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस के ग्रुप पर परिवार के लोगों ने शव की पहचान कर ली। सिविल लाइन थाना पुलिस झज्जर के लिए रवाना हो गई है। बादली थाना पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को राउंडअप किया है। पुलिस का दावा है कि वीरवार को मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस भी मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है।
कबीरपुर रोड पर स्थित रामेश्वर पुरम कॉलोनी निवासी सुरेश चौहान ने पुलिस को सोमवार रात को करीब 12 बजे सूचना दी थी। पुलिस को बताया कि उनका बेटा जैकी चौहान (22) लिटिल एंजल स्कूल की वैन चलाता है। उसके पास सोमवार रात को 11 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। फोन आने के बाद वह अपने एक साथी के साथ कार लेकर आईटीआई चौक पर आया। वहां पर कार ने ओवरटेक करके उनको रोक लिया था। उनकी कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही जैकी चौहान से मारपीट की गई थी। उसका पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया था। वह कार में लेकर भाग गए थे। उनके साथी ने अपहताअरं की कार का नंबर नोट कर लिया घर पर सूचना दी थी। पुलिस ने शांति विहार के रहने वाले श्वेत कुमार व उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जैकी दो बच्चों का पिता है। परिजनों ने बताया कि जैकी चौहान का मोबाइल बंद आ रहा था। वहीं झज्जर पुलिस को बादली के सुनसान क्षेत्र में बीपीएल कॉलोनी के पास एक युवक का शव मंगलवार को पड़ा मिला था। युवक के सिर व चेहरे पर धारदार हथियार के दर्जनों वार कर हत्या की गई थी। शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया था। ऐसे में पुलिस का मानना है कि जैकी हत्या रात को ही कर दी गई थी। बादली थाना पुलिस ने वहां पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। बादली पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को राउंड अप कर रखा है।
पुलिस ग्रुप पर फोटो के बाद जुड़ी कड़ी
बादली थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि मृतक के हाथ पर चौहान गुदा हुआ था। वहीं सोनीपत से स्कूल वैन चालक जैकी चौहान का अपहरण किया गया था। इन कडि़यों को जोड़कर सोनीपत पुलिस से युवक का शव झज्जर पुलिस को और झज्जर पुलिस ने शव का फोटो सोनीपत पुलिस को भेजा। शव की पहचान जैकी चौहान के रूप में की गई। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव का सोनीपत अंतिम संस्कार कर दिया गया।
युवक का सोमवार रात को अपहरण किया गया था। उसकी धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई है। शव को झज्जर के बादली क्षेत्र में फेंक दिया गया। वहां की पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों पुलिस मामले में जांच कर रही है। -इंस्पेक्टर सवित कुमार, थाना प्रभारी, सिविल लाइन सोनीपत