Sonipat : पैकेजिंग कंपनी का फील्ड ब्वॉय मालिक के 35 लाख रुपये लेकर फरार

  • कुंडली की पैकेजिंग कंपनी में सप्लाई किए जाते हैं प्रिंटिंग सिलिंडर
  • कंपनी में सात साल से कार्यरत फील्ड ब्वॉय ही करता था लेनदेन का काम
  • विभिन्न कंपनियों से रुपये एकत्रित कर जमा कराता था आरोपी
;

Update: 2023-05-08 16:49 GMT

Sonipat : कुंडली थाना क्षेत्र स्थित कंपनी के पूर्व फील्ड ब्वॉय पर कंपनी के मालिक ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) करने व फरार होने की शिकायत पुलिस को दी। मालिक का आरोप है कि दूसरी कंपनियों से उनकी राशि लेकर आता था, उनके पास जमा कराता था। आरोपित लंबे समय से कई कंपनियों की राशि जमा नहीं करा रहा था। अब उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि आरोपित उनकी राशि का गबन कर फरार हो गया है। कंपनी मालिक के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नांगलोई वेस्ट दिल्ली निवासी विनोद सिंह ने बताया कि वह कुंडली क्षेत्र में क्लासिक ग्रेवूर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी चलाता है। उनकी कंपनी प्रिंटिंड सिलिंडर सप्लाई करती है। उनके पास कई फील्ड ब्वॉय है। वह कंपनियों में प्रिटिंड सिलिंडर सप्लाई करते थे। उनकी कंपनी नाथूपुर, दिल्ली के बवाना, छत्तीसगढ़ के रायपुर, औद्योगिक क्षेत्र बवाना समेत अन्य स्थानों पर प्रिटिंड सिलिंडर सप्लाई करते है। उनके पास करीब सात साल तक दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी रंजय सिंह काम करते थे। अब वह उनकी कंपनी में काम नहीं करते। वह रंजय पर विश्वास करते थे। जिसके चलते रंजय ही उनके रुपये, चेक व ऑनलाइन पेमेंट का हिसाब रखता था।

वह कई कंपनियों से करीब 35 लाख रुपये लेकर आ चुका है, लेकिन रुपये जमा नहीं कराए। बाद में वह कंपनी को छोड़कर चला गया। उन्होंने अक्तूबर, 2022 को जब कंपनी का हिसाब देखा तो कई कंपनियों से उनकी लेनदारी मिली। जिस पर उन्होंने संपर्क किया तो पता लगा कि रंजय सिंह उनसे पैसे लेकर जा चुका है। जिस पर उन्होंने उससे संपर्क किया। वह कंपनी में आना बंद कर चुका है। आरोपित ने गबन की बात कुबूल की। साथ ही धमकी दी कि हव उन्हें झूठे केस में फंसा देगा। उसने आत्महत्या कर उन्हें ही फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद पीडि़त ने डीसीपी को शिकायत देकर कुंडली थाना में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है।

कुंडली थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि डीसीपी कार्यालय में शिकायत मिली थी। इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपित को काबू कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - कृषिमंत्री JP Dalal बोले : पशुपालकों की सुविधा के लिए 200 एंबुलेंस खरीदने का लक्ष्य 


Tags:    

Similar News