अहीर रेजिमेंट गठन को लेकर दक्षिणी हरियाणा एकजुट, गोदबलाहा में महापंचाय कर भरी हुंकार

इस महापंचायत में निर्णय लिया गया कि जब तक इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक यह आंदोलन में रूप में चलती रहेगी। अगली महापंचायत 28 अगस्त को होगी।;

Update: 2023-06-04 14:24 GMT

नारनौल। अहीर रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर रविवार प्रात: प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे गांव गोद-बलाहा में महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा-राजस्थान के अहीरवाल के लोगों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोगों ने भी भाग लिया।

इस महापंचायत में अहीर रेजिमेंट एवं अहीरवाल रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर वक्ता केंद्र सरकार पर जमकर गरजे तथा हुंकार भरी कि अब अहीर रेजिमेंट नहीं तो वोट भी नहीं। महापंचायत में मुख्य वक्ता कर्नल जीआर यादव थे, जबकि अध्यक्षता एलएन राव मिलकपुर हांसी ने की। इस महापंचायत में नांगल चौधरी के विधायक डा. अभयसिंह यादव, चेयरमैन कर्मपाल, इंद्र यादव मुंडावर, गगन यादव यूपी, लांबी की सरपंच नीरु यादव, पूर्व सरपंच राधेश्याम गोमला, पंचायत समिति चेयरमैन पंकज यादव, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण यादव, पूर्व जिला पार्षद विनोद यादव उर्फ भील, युवा उपाध्यक्ष मास्टर राकेश यादव, मास्टर महेंद्र यादव, इंद्रसिंह जाट सीकर व कृष्ण यादव गोद बलाहा समेत हजारों महिला-पुरुषों ने भाग लिया। पुंसिका व जाहिदपुर से महिलाओं के विशेष जत्थे पहुंचे। कार्यक्रम की शुरूआत में अहीर समाज के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। गणमान्य लोगों ने शहीद हनुमान सिंह, मूलचंद यादव तथा रामौतार की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए तथा शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद मेजर सतीश दहिया के पिता को सम्मानित किया गया।

मुख्य वक्ता कर्नल जीआर यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग अब आंदोलन बन चुकी है तथा यह हमारा हक है और इस हक को हम सब मिलकर लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला साल 2024 चुनावी वर्ष है तथा देश एवं प्रदेश की सरकारों को हमारी मांग को गंभीरता से लेना होगा। अन्यथा हम उसे सबक सिखाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। यदि अहीर रेजिमेंट नहीं तो वोट भी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी सामूहिक लड़ाई है और यह तब तक जारी रहेगी, जब तक अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं हो जाता।

अगली महापंचायत 28 अगस्त को

इस महापंचायत में निर्णय लिया गया कि जब तक इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक यह आंदोलन में रूप में चलती रहेगी। अगली महापंचायत 28 अगस्त को होगी। इस दिन सन 1965 में हाजीपुर पीर पाकिस्तान की चोटी पर अहीर नौजवानों ने कब्जा किया था। उस दिन को बलिदान एवं शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। महापंचायत का स्थान अभी तय नहीं हुआ है, जिसका निर्णय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश प्रभारी पूर्व सीएम बिप्लब देव बोले- उचाना से अगली विधायक होगी प्रेमलता,पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का भी बड़ा बयान

Tags:    

Similar News