Video Viral : पुलिस चौकी में जाम छलकाना पड़ा महंगा, एसपी ने सिपाही और ईएचसी काे किया सस्पेंड

27 अप्रैल को एक व्यक्ति पैसे गुम होने की शिकायत लेकर बस स्टैंड की पुलिस चौकी पर में गया था। वहां पुलिस कर्मचारी शराब के जाम झलका रहे थे और शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया;

Update: 2022-04-29 14:03 GMT

हरिभूमि न्यूज : कैथल

हरियाणा के कैथल जिले में बस स्टैंड की पुलिस चौकी पर सायं के समय शराब के जाम झलकाना तथा ड‍्यूटी में लापरवाही करना पुलिस कर्मचारियों को उस समय महंगा पड़ गया जब एसपी ने कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से एक इएचसी और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया।

गौरतलब है कि 27 अप्रैल को एक व्यक्ति पैसे गुम होने की शिकायत लेकर बस स्टैंड की पुलिस चौकी पर में गया था। वहां पुलिस कर्मचारी शराब के जाम झलका रहे थे और शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया तथा उसे दूसरे थाने में जाने की बात कही। इस पर जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो पुलिस कर्मचारी अपनी बोतल व ग्लास आदि को छुपाते नजर आए तथा कैमरे के सामने से मुंह छिपाते नजर आए।

जैसे ही मामला कैथल के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए ईएचसी संजय कुमार और सिपाही हरप्रीत को सस्पेंड कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी करवाई जाएगी तथा जांच के दौरान जो भी मामला सामने आएगा उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि डयूटी में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।



Tags:    

Similar News