शराब तस्करों के खिलाफ चला विशेष अभियान, महिला सहित 15 तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सभी के खिलाफ सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।;
हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस द्वारा रविवार को शराब तस्करों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने एक महिला सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भूना पुलिस को टीम गश्त के दौरान बस स्टैण्ड, सनियाना पर पहुंची तो इसी दौरान उकलाना की तरफ से एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अभिषेक निवासी गंगवा हाल गांव सनियाना बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 बोतल शराब देसी बरामद हुई। इसके अलावा भट्टूकलां पुलिस ने गांव पीलीमंदौरी के पास गश्त के दौरान एक युवक छोटूराम निवासी पीलीमंदौरी को काबू कर उसके पास से 12 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की है।
रतिया पुलिस ने गांव कमाना से कंवलगढ़ रोड पर हैप्पी चंद निवासी कमाना को काबू कर उसके पास से 14 बोतल शराब व कमाना में अंडों की रेहड़ी लगाने वाले नायब सिंह को 13 बोतल शराब सहित काबू किया है। टोहाना पुलिस ने गुरदीप सिंह निवासी न्यू मॉडल टाउन टोहाना को 12 बोतल, दीपक कुमार निवासी रविदास मोहल्ला टोहाना को 12 बोतल शराब, करनैल सिंह निवासी लोहाखेड़ा को 350 लीटर लाहन, बलजीत उर्फ बल्ला निवासी लोहाखेड़ा को 45 बोतल देसी शराब सहित काबू किया है। जाखल पुलिस ने जगवंत सिंह उर्फ कुकु निवासी म्योंद खुर्द को 42 बोतल नाजायज शराब, सदर फतेहाबाद पुलिस ने मनजीत सिंह निवासी भिरड़ाना को 13 बोतल, होशियार सिंह निवासी भूथनकलां को 13 बोतल, सर्वजीत सिंह उर्फ लाडी निवासी ढाणी हिजरावां कलां को 4 बोतल नाजायज शराब, विरेन्द्र सिंह उर्फ बिन्द्र निवासी माजरा को 27 बोतल शराब बरामद की।
सदर रतिया पुलिस ने कांता निवासी महमदगी नामक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 24 बोतल शराब देसी, मोहन लाल उर्फ मोनी निवासी बलियाला को 12 बोतल शराब सहित काबू किया। सदर टोहाना पुलिस ने रणजीत सिंह निवासी ठाकुर मोहल्ला, कुलां को 18 बोतल शराब बरामद की है। सभी के खिलाफ सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र जेल फीलिंग स्टेशन पर लगा पहला सीएनजी पंप