पोरबंदर- मुजफ्फरपुर के बीच सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 21 जनवरी से आगामी आदेश तक प्रत्येक गुरु व शुक्रवार को पोरबंदर से शाम 7:40 बजे चलकर तीसरे दिन शाम 6.09 मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन 24 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक रवि व सोमवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.15 बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 1.45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।;

Update: 2021-01-21 08:15 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह पूर्णत: आरक्षित होगी। यह ट्रेन 21 जनवरी से आगामी आदेश तक प्रत्येक गुरु व शुक्रवार को पोरबंदर से शाम 7:40 बजे चलकर तीसरे दिन शाम 6.09 मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन 24 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक रवि व सोमवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.15 बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 1.45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।

यह ट्रेन जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्र नगर, विरमगाम, आंबली रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, सराय रोहिल्ला, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगोली जं., बापूधाम मोतीहारी, चकिया व मेहसी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में सैकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयन कुसीर्यान, पैंट्रीकार होगी।

रेलवे के अनुसार आंबली रोड स्टेशन पर ठहराव अस्थाई दिया गया है। चांदलोदिया स्टेशन पर प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य पूरा होते ही ठहराव चांदलोदिया स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News