Sports minister ने दिया तोहफा, अब ओलंपिक व पैरा-ओलंपिक क्वालिफाई खिलाड़ियों को अभ्यास के नाम पर मिलेंगे एडंवास 5 लाख

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने हाल ही में ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडिय़ों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को मंजूरी दी है।;

Update: 2020-08-25 07:33 GMT

चंडीगढ़

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडिय़ों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को मंजूरी दी है।

इससे पहले ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलने के बाद खिलाडिय़ों को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए चयन होने पर हरियाणा के प्रतिभावान खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को बधाई दी है।

उन्होंने बताया कि भारतीय हाकी की पूर्व कप्तान रानी रामपाल व पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को आगामी खेल दिवस पर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

इसी प्रकार, शूटर मनु भाकर, हॉकी खिलाड़ी दीपिका ठाकुर, बाक्सर मनीष कौशिक, पैराशूटर मनीष नरवाल, कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा, पैरा एथलीट संदीप चौधरी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि द्रोणाचार्या अवार्ड से कबड्डी के प्रशिक्षक श्री कृष्ण कुमार तथा पहलवान ओम प्रकाश दहिया को सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार, कबड्डी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह व पहलवान नेत्रपाल हुड्डा को ध्यान चंद अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

खेलमंत्री ने कहा कि सरकार ने खिलाडियों को डाइट व अन्य कई तरह की तैयारियों से संबंधित जरूरतों का ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया है, जबकि बकाया राशि उन्हें ओलंपिक खेलने के बाद उपलब्ध करवाई जाएगी।

Tags:    

Similar News