कीटनाशक का ध्यान से करें स्प्रे, किसान की चली गई जान
सोनीपत जिले (Sonepat District) के गांव गोरड़ में गन्ने के खेत में कीटनाशक छिड़कते समय किसान (Farmer) की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव गोरड़ में गन्ने के खेत में कीटनाशक (Pesticide) छिड़कते समय किसान (Farmer) की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल (Civil hospital) में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। किसान खेत में दवा का स्प्रे कर रहा था। गर्मी ज्यादा होने व कीटनाशक दवा के कारण उसकी मौत हो गई।
गांव गौरड़ निवासी राजकुमार (55) खेतीबाड़ी का काम करता था। शुक्रवार देर शाम खेत में काम करने के लिए गया था। गन्ने के खेत में स्प्रे करने लगा। देर रात तक घर नहीं पहुंचा। तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन तलाश करते हुए गन्ने के खेत में पहुंचे। जहां राजकुमार बेहोश हालत में पड़ा हुआ मिला। उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फरमाणा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया। पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनोें को सुपुर्द कर दिया।
गन्ने के खेत में स्प्रे करने गये किसान की मौत होने की सूचना मिली थी। भादसं की धारा-174 के तहत कार्यवाही अमल में लाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं। - राजीव, जांच अधिकारी।