हरियाणा से राजस्थान बॉर्डर तक 185 करोड़ रुपये से बनेगा स्टेट हाईवे, जानें किनको होगा फायदा

रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने बताया कि स्टेट हाईवे बनने से यहां यातायात सुगम होगा और तीन राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिवीटी विकसित होगी।;

Update: 2021-10-29 07:43 GMT

हरिभूमि न्यूज. रतिया ( फतेहाबाद )

हरियाणा सरकार ने रतिया विधानसभा के गांव ब्राह्मणवाला पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर तक स्टेट हाईवे मंजूर किया है। यह स्टेट हाइवे फ‍तेहाबाद के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए राजस्थान बॉर्डर तक होगा। इस स्टेट हाईवे के निर्माण पर 185 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत आएगी।

रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने बताया कि स्टेट हाईवे बनने से यहां यातायात सुगम होगा और तीन राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिवीटी विकसित होगी। उन्होंने बताया कि गांव ब्राह्मणवाला के पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर के 65 किलोमीटर के इस स्टेट हाईवे के निर्माण पर 185 करोड़ 48 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत पहले बनी हुई 7 मीटर चौड़ी सड़क को और चौड़ा करके 10 मीटर किया जाएगा तथा शहर से गुजरने पर इस हाईवे को फोरलाइन बनाया जाएगा। यह स्टेट हाईवे गांव ब्राह्मणवाला, रोझांवाली, रतनगढ़, रतिया शहर, हमजापुर, फतेहाबाद, ढिंगसरा, भट्टू, रामसरा होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक जाएगा।

Tags:    

Similar News