सर्च अभियान : स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रानियां में बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

स्टेट नारकोटिक्स सैल की इस बड़ी कार्रवाई से शहर में हड़कप मच गया। सूचना पाते ही शहर के हर गली मोहल्ले में धड़ल्लें से नशा बेचने वाले तस्कर रेड की कार्रवाई से भूमिगत हो गए।;

Update: 2022-06-13 11:06 GMT

सिरसा (रानियां) : हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने रानियां में विभिन्न जगहों पर सर्च अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कर्रवाई की। इस टीम का नेतृत्व एसपी रैंक के अधिकारी कर रहे थे। इस टीम में पुलिस के 100 से भी अधिक कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे। नशीले पदार्थ को खोजने के लिए डॉग स्कवैड टीम भी साथ थी। प्रशासन द्वारा डयूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे।

ऑपरेशन में नारकोटिक्स सैल के एसपी ताहिर हुसैन, 2 डी.एस.पी. 10 इन्स्पेक्टर सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद। कुल 10 टीमों ने रानियां में अलग-अलग जगह पर की छापेमारी की। नशा तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स सेल का सिरसा जि़ले में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है जिसमें समाचार लिखे जाने तक 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिसमें 1.350 ग्राम गांजा, व 6 ग्राम चिट्टा और 2 किलो डोडापोस्त भी बरामद किया गया है। स्टेट नारकोटिक्स सेल की टीम ने रानियां पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए है। स्टेट नारकोटिक्स सैल की इस बड़ी कार्रवाई से शहर में हड़कप मच गया। सूचना पाते ही शहर के हर गली मोहल्ले में धड़ल्लें से नशा बेचने वाले तस्कर रेड की कार्रवाई से भूमिगत हो गए। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एस.पी. ताहिर हुसैन ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और दोषियों को रिमांड पर लेकर यह पता किया जाएगा कि उनके तार कहां कहां से जुड़े हुए है और कौन कौन से लोग इस गौरख धंधे में शामिल है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News