भिवानी नगर परिषद में करोड़ों रुपये के गबन मामले की जांच करेगी स्टेट विजिलेंस

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं, जल्द ही विजिलेंस की टीम भिवानी पहुंचकर जांच का कार्य आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि गबन करने वाले चाहे कितने ही बड़े व्यक्ति क्यों न हों, किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा।;

Update: 2022-03-28 08:18 GMT

भिवानी : प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भिवानी नगर परिषद में बहुचर्चित करोड़ों रूपए के गबन और घोटाले के मामले की स्टेट विजिलेंस से जांच करवाई जाएगी, जिसके लिए उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं, जल्द ही विजिलेंस की टीम भिवानी पहुंचकर जांच का कार्य आरंभ करेगी। उन्होंने कहा कि गबन करने वाले चाहे कितने ही बड़े व्यक्ति क्यों न हों, किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के रेतीले इलाके की उठान सिंचाई परियोजना पंप हाउस सिस्टम के सुधारीकरण/नवीनीकरण पर 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसमें पंप हाउसों में लगे पुराने पंपसेट, मोटर व ट्रांसफार्मर आदि बदलने के आदेश दे दिए गए हैं।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री दलाल सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। दलाल ने हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में कृषि, सिंचाई व नहरों की मरम्मत आदि क्षेत्र में राशि की बढोतरी करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार दक्षिण हरियाणा के रेतीले इलाके में सिंचाई को लेकर गंभीर है, इसी के चलते उठान सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार के लिए 70 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। पंप हाउसों में नए पंप सेट व मशीनरी लगने से पूरा पानी खेतों में पहुंचेगा, जिससे पैदावार बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि किसान की मेहनत बेकार नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गेहूं व सरसों की खरीद के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। 

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। फसल खराबे की भरपाई के लिए 12 हजार रुपए प्रति एकड़ से बढाकर 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा राशि की है। इसी प्रकार से खरीफ 2021 में फसल खराबे की भरपाई के लिए सरकार ने प्रदेश में 600 करोड़ रुपए की राशि किसानों को दी है, जिसमें करीब 150 करोड़ रुपए जिला भिवानी के किसानों के खाते में डाली जा रही है, यह वह राशि है, जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा नहीं करवाया था। इसके अतिरिक्त एक हजार करोड़ रुपए बीमा क्लेम की राशि किसानों को मिलेगी, जो खातों डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि 2016 से अब तक बीमा कंपनियों को 4800 करोड़ रुपए गया है, जबकि 5200 करोड़ रुपए राशि किसानों को मुआवजे के रूप में मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार से घाटा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा प्रदेश है जिसमें किसानों को सबसे अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं। सर्वाधिक फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं।

अरविंद केजरीवाल से की हरियाणा के हक का एसवाईएल का पानी देने की मांग

पत्रकारों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिला भिवानी का बेटा है और यदि उसको अपनी जन्म भूमि और दक्षिण हरियाणा क्षेत्र से वास्तव में ही प्रेम या लगाव है तो वे एसवाईएल का यहां के हिस्से का पानी जल्द से जल्द दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि घोषणाएं करने में व उनको वास्तव में अमलीजामा पहनाने में जमीन-आसमान का अंतर होता है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में वास्तविक मालिक जनता होती है।

Tags:    

Similar News