एसटीएफ ने उत्तराखंड के मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 14 साल से था फरार

बहादुरगढ़ एसटीएफ की टीम ने आरोपित को पानीपत जिले के समालखा से पकड़ा है। आरोपित 2008 में उत्तराखंड के हरिद्वार में एक महिला की हत्या कर 14 साल से फरार था।;

Update: 2022-05-14 06:16 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

उत्तराखंड के एक वांटेड 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने काबू किया है। बहादुरगढ़ एसटीएफ की टीम ने आरोपित को पानीपत जिले के समालखा से पकड़ा है। आरोपित 2008 में उत्तराखंड के हरिद्वार में एक महिला की हत्या कर 14 साल से फरार था।

बता दें कि 14 साल से फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने हरियाणा एसटीएफ के प्रमुख सतीश बालन से मदद मांगी थी। आईजी सतीश बालन ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ बहादुरगढ़ की जिम्मेदारी लगाई थी। जिसके बाद वांटेड इनामी बदमाश को समालखा से काबू किया गया। बहादुरगढ़ एसटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक मलिक ने बताया कि हरियाणा के हांसी का निवासी महावीर फिलहाल पानीपत जिले के समालखा में रह रहा था। महावीर ने 2008 में उत्तराखंड के हरिद्वार में अपनी बहन की सास और ननद पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में उसकी बहन की सास की मौत हो गई थी और ननद गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस वारदात में महावीर के भाई भी शामिल थे।

महावीर 2008 से ही हत्या केस मामले में फरार चल रहा था और उत्तराखंड पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। फिलहाल बहादुरगढ़ एसटीएफ ने महावीर को गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News