हरियाणा STF ने पकड़ा ईनामी बदमाश : 13 साल से फरार राजस्थान के अपराधी पर कई राज्यों में हत्या व डकैती के केस

बदमाश लगभग 18 वर्ष से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उस पर हत्या, लूट व डकैती के करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस के इस ईनामी मुजरिम को बहादुरगढ़ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।;

Update: 2022-10-20 12:41 GMT

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

स्पेशल टास्क फोर्स ने करीब 13 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गिरफ्तारी से बचते फिर रहे कुख्यात बदमाश को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। उस पर कई राज्यों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में करीब एक दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस के इस ईनामी मुजरिम को बहादुरगढ़ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व डीएसपी सुरेंद्र कुमार के दिशा-निर्देशानुसार बहादुरगढ़ एसटीएफ प्रभारी विवेक मलिक की टीम ने अतिवांछित अपराधी श्याम सुंदर उर्फ आशू निवासी ईस्माइला को गिरफ्तार किया है। उस पर राजस्थान पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित है। वह लगभग 18 वर्ष से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उस पर हत्या, लूट व डकैती के करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। आशू पर सांपला थाना में 4 जनवरी 2004 में हत्या, मारपीट व धमकी का केस दर्ज हुआ।

झज्जर में 14 नवंबर 2009 को आईपीसी की धारा 394-397 के तहत केस दर्ज हुआ था। इसी साल भिवाड़ी में डकैती का केस दर्ज हुआ। फिर रेवाड़ी में 30 फरवरी 2010 को डकैती का केस दर्ज हुआ। सांपला थाना में 9 दिसंबर 2010 को लूट का केस दर्ज हुआ। रोहतक सिविल लाइंस में 22 जनवरी 2011 को लूट का मुकदमा दर्ज हुआ। सांपला थाना में 23 जनवरी 2011 को लूट का प्रयास करने के जुर्म में केस दर्ज हुआ। कैथल के राजौंद में 23 सितंबर 2014 को एक केस दर्ज हुआ था। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर डीएसटी बहरोड की टीम के हवाले कर दिया है।

Tags:    

Similar News