हिसार में एसटीएफ ने एक लाख का इनामी बदमाश पकड़ा

टैक्सी स्टैंड पर हत्या कर अपराधी ने कहा था बोल देना सबको शौकी आया था। यही अब पुलिस ने पकडा है।;

Update: 2020-06-04 18:43 GMT

हरिभूमि न्यूज। हिसार। टैक्सी स्टैंड पर सरेआम एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद शौकी आया था का ऐलान करने वाला एक लाख इनामी बदमाश अशोक उर्फ शौकी अपने साथी साथ हिसार की एसटीएफ ने पकड लिया है। पुलिस को उससे कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है। 

दिन दहाड़े हत्या ,हत्या का प्रयास, लुट, डकैती मे वांछित 1 लाख का ईनामी आरोपी अशोक उर्फ शौकी वासी सिसवाल अपने साथी अमरजीत उर्फ मोनू हथियारों के ज़ख़ीरे साथ एस.टी.एफ टीम के हत्थे चढा है। पचास से ज्यादा कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

Tags:    

Similar News