पेट में उठा दर्द और चली गई जान, मौत के कारणों का खुलासा नहीं

असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकेगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल इस मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है।;

Update: 2023-11-05 13:06 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। उत्तर प्रदेश मूल के एक युवक की बहादुरगढ़ में मौत हो गई। उसे पेट दर्द हुआ था। ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकेगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल इस मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

मृतक की पहचान हसन कुमार के रूप में हुई है। मूलत: यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला था। करीब तीन महीने पहले रोजगार के सिलेसिले में यहां आया था। गांव जाखोदा में रह रहा था और सेक्टर-17 स्थित एक कंपनी में काम करता था। दो दिन से उसको पेट में दर्द था। शनिवार को हालत बिगड़ गई। साथी श्रमिक उसे अस्पताल लेकर आए, जहां ईलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर आसौदा थाने से पुलिस अस्पताल में पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। इस संबंध में हसन के परिचित के बयान पर पुलिस ने घटना को संयोग मानकर कार्रवाई की है। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें-  हरियाणा में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना- बोले,आप के पास सबसे बड़ा संगठन 

Tags:    

Similar News