सावधान! होम डिलीवरी की शराब से करें तौबा, जा सकती है जान
अगर समय रहते पुलिस प्रशासन एवं आबकारी कराधान विभाग ने सतर्कता नहीं बरती तो गली मोहल्लों में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शहर से लेकर गांवों तक जगह जगह शराब की होम डिलीवरी (Home delivery) हो रही है। जिसका यह तक पता नहीं है कि शराब असली है या नकली।;
विजय अहलावत : रोहतक
सोनीपत और पानीपत समेत कई जिलों में कहर बरपाने के बाद जहरीली शराब (Poisonous Liquor) कभी भी रोहतक पहुंच सकती है। अगर समय रहते पुलिस प्रशासन एवं आबकारी कराधान विभाग ने सतर्कता( Alertness) नहीं बरती तो गली मोहल्लों में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
शहर से लेकर गांवों तक जगह जगह शराब की होम डिलीवरी हो रही है। जिसका यह तक पता नहीं है कि शराब असली है या नकली। खास बात ये है कि शराब की बोतल आपको घर पर ही भिजवा दी जाएगी वो भी ठेके से करीब 100 रुपये सस्ती। हाल ही में जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आने के बाद सरकार ने जिला प्रशासन को अलर्ट किया है।
दूसरे जिलाें की घटना से सबक लेते हुए एसपी राहुल शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारी और राइडर को अलर्ट किया है कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध शराब नहीं बेचने देंगे। तस्करों को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। आदेशों के तहत पुलिस ने छापेमारी बढ़ा दी है। जबकि आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब की सैंपलिंग करनी शुरू की है। टीम के अधिकारी शराब ठेकों पर जाकर शराब के सैंपल ले रहे हैं। जिसकी लैब में जांच की जाएगी कि शराब में कोई जहरीला कैमिकल तो नहीं है। इसके अलावा आबकारी विभाग अपने स्तर पर अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कस रहा है। करीब दस दिन से हरियाणा में जहरीली शराब का कहर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में छह और लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में तीन सोनीपत, दो फरीदाबाद और एक व्यक्ति पानीपत जिले में पाए गए।
अब तक जहरीली शराब के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 46 पहुंच गई है, इनमें 36 सोनीपत के और 8 पानीपत जिले के हैं। सोनीपत जिले में 15 लोगों की हालत नाजुक है। हालांकि प्रशासन सभी मौतों की शराब के सेवन से मौत होने की पुष्टि नहीं करता।वहीं पुलिस कई माह से शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है। अकेले अक्टूबर माह में 60 मामले दर्ज किए गए। जिनमें 80 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों से करीबन एक हजार बोतल शराब, 64 लीटर लाहण व 40500 लीटर स्पिरिट बरामद हुआ है।
शहर की कई कॉलोनियों में चल रहा अवैध धंधा
शहर में गांधी कैंप, आर्य नगर, पुराना बस अड्डा, करतारपुरा, इंदिरा कालोनी, माता दरवाजा, बाबरा मोहल्ला, रैनकपुरा, जींद रोड समेत कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां सरेआम अवैध शराब पिलाई व बेची जाती है। इसके अलावा शहर में दर्जनों जगह अवैध शराब के अहाते चल रहे हैं। इनमें बेची जाने वाली ज्यादातर शराब पंजाब, उतराखड़ समेत अन्य राज्यों से आती है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरशोर से शराब बेची जा रही है। शराब को किस तरीके से किसने बनाया है, इसकी किसी को खबर नहीं है। इन क्षेत्रों में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
आखिर शहर में कौन सप्लाई कर रहा शराब
प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है कि लोग अवैध शराब की तस्करी करने वाले लोगों से शराब न खरीदें। एक बोतल पर सौ या ज्यादा रुपये कम होने का लालच होने के चलते ज्यादातर लोग होम डिलीवरी मैन से शराब खरीदते हैं। ऐसी शराब भी जानलेवा हो सकती है। इसके बारे में किसी को नहीं पता कि शराब कहां से तस्करी कर लाई जाती है। वहीं जिला पुलिस ने सोनीपत और पानीपत में हुई मौतों के बाद शहर के साथ-साथ गांव में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शहर के कई कॉलोिनयां पुलिस अिधकािरयों के राडार पर है।
सैंपल लेकर जांच को भेजे
विभाग ने सोनीपत, पानीपत की घटना से सबक लेते हुए शराब ठेकों पर मिलने वाली शराब की सेंपलिंग शुरू कर दी है। सैंपल लेकर लैब में चेक किया जाएगा कि शराब में कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं है। इसके अलावा लोगों को जागरूक किया जाएगा। शराब ठेके से ही ली जाए तो अच्छा है। किसी प्राइवेट व्यक्ति से शराब लेना खतरनाक हो सकता है। विभाग हर तरह से सतर्कता बरत रहा है। -जगवीर सिंह, डीईटीसी, आबकारी एवं कराधान विभाग
पुलिस को किया अलर्ट
पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने एक माह के दौरान 170 से ज्यादा केस दर्ज कर अवैध शराब बरामद की है। हर गली, मोहल्लों में पुलिस चेकिंग कर रही है। आमजन को भी सहयोग के लिए आगे आना होगा। होम डिलीवरी से शराब खरीदकर पीना जानलेवा साबित हो सकता है। इसमें सभी को सतर्कता बरतनी होगी। -राहुल शर्मा, एसपी रोहतक