मुख्य सचिव संजीव कौशल के सख्त आदेश : अवैध माइनिंग रोकने के लिए उठाए प्रभावी कदम, जिला टास्क फोर्स कमेटी की नियमित करें बैठक

अवैध माईनिंग पर कड़ी निगरानी रखने के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक नियमित रूप से की जाए। इनमें प्रभावी कदम उठाएं जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी चूक न रहें।;

Update: 2023-03-31 12:02 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सख्त निर्देश दिए कि अवैध माईनिंग पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक नियमित रूप से की जाए। इनमें प्रभावी कदम उठाएं जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी चूक न रहें। मुख्यालय स्तर पर गठित पोर्टल में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की हर माह आयोजित होने वाली बैठक के बारे में सूचना डाली जाए। बैठक की कारवाई की सूचना भी निदेशालय को अवगत करवाई जाए।

उन्होंने यमुनानगर के एक मामले में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध माईनिंग पर नियंत्रण रखने के लिए नियमित रूप से चैकिंग एवं मोनिटरिंग करें और आवश्यकतानुसार माईनिंग गार्ड भी तैनात करें। इसके अलावा बाउंडरी संबंधित समस्याओं का भी निदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। विशेषकर यमुनानगर, पंचकूला, सोनीपत, महेन्द्रगढ, चरखी दादरी, भिवानी आदि जिलों में अवैध माईनिंग पर कड़ी निगरानी रखी जाए। बैठक में एसीएस विनीत गर्ग, ए.के सिंह, निदेशक माईनस मुकुल कुमार, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर यशेंद्र सिंह, निदेशक पर्यावरण प्रदीप मलिक सहित सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ऑनलाइन जुड़े।

Tags:    

Similar News