नशा तस्करों पर सख्ती : सीआईए स्टाफ सफीदों ने गांव मुआना में पकड़ा तस्कर, 3.815 किलोग्राम गांजा व 420 ग्राम चरस बरामद
सीआईए सफीदों की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुआना से युवक को 3.815 किलोग्राम गांजा व 420 ग्राम चरस के साथ काबू किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
हरिभूमि न्यूज़ जींद । सीआईए सफीदों की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुआना से युवक को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से 3.815 किलोग्राम गांजा व 420 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सीआईए सफीदों की टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में नजदीक बस स्टैण्ड मुआना पर मौजूद थी। वहां सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि विनोद कुमार निवासी मुआना जो सुल्फा वा गांजा बेचने का धंधा करता है, अपनी दुकान में सुल्फा वा गांजा बेच रहा है। सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मुखबिर की बताई जगह पर रेड की। शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया। आरोपी की दुकान पर तलाशी लेने के दौरान 3.815 किलो ग्राम गांजा वा 420 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ। सदर थाना पुलिस ने विनोद के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी।