बिना Helmet पहने नहीं चलेगी बाइक और स्कूटी, हरियाणा के छात्र ने बनाया ऐसा डिवाइस
छात्रा संजय ने दावा किया है कि यदि उसे आर्थिक मदद मिलती है तो वह डिवाइस को मोडिफाइड कर और बेहतर बना सकता है। जिसके बाद न बिना हेल्मेट के सड़क हादसे में होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा, बल्कि बाइक चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
अब बिना हेल्मेट ( Helmet ) पहने आपकी मोटरसाइकिल ( Bike ) और स्कूटी ( Scooty ) स्टार्ट नहीं होगी। रेवाड़ी के गांव तिहाड़ा निवासी बीएससी के छात्र संजय ने एक ऐसा डिवाइस ( Device ) बनाया है जिसे पहने बिना आप टू व्हीलर नहीं चला सकते। छात्रा संजय ने दावा किया है कि यदि उसे सरकार से आर्थिक मदद मिलती है तो वह डिवाइस को मोडिफाइड कर और बेहतर बना सकता है।
जिसके बाद न बिना हेल्मेट के सड़क हादसे में होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा, बल्कि बाइक चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। संजय ने बताया कि वह केयूके बीएसएसी फाइनल का छात्र है और पिछले करीब एक वर्ष से इस पर काम कर रहा था तथा करीब 6 हजार रुपये की लागत से यह डिवाइस तैयार हुआ है। इसका प्रयोग करने से बिना हेल्मेट पहने स्कूटी व मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होगी।
यह डिवाइस ऐसे करता है काम
संजय ने बताया कि इस डिवाइस के दो ( रिसीवर व आउटर ) हिस्से हैं। रिसीवर को बाइक तथा आउटर को हेल्मेट में लगाया जाता है। जब तक बाइक में लगा रिसीवर व हेल्मेट में लगा आउटर दोनों सक्रिय नहीं होंगे तब तक बाइक स्टॉर्ट ही नहीं होगी। आउटर में लगा सेंसर दिमाग के साथ काम करता है।संजय ने बताया कि यदि हेल्मेट को बाइक से थोड़ा दूर रखेंगे तो भी बाइक स्टॉर्ट ही नहीं होगी।