छात्र ने किया अपना ही अपहरण, मां को मैसेज कर मांगी 15 लाख की फिरौती, यह थी वजह

पुलिस ने परिजनाें की शिकायत पर केस दर्ज कर छात्र को 12 घंटे के अंदर पंचकूला से बरामद कर लिया। जिसक बाद मामले का खुलासा हुआ।;

Update: 2022-07-06 13:05 GMT

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार ) 

परिजनों से मनमुटाव व नाराजगी के चलते एक छात्र ने अपने अपहरण की कहानी रच डाली और अपनी मां को मैसेज कर 15 लाख रुपए की फिरौती तक की मांग कर डाली। फोन पर फिरौती का मैसेज देख परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत मामले की सूचना शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने हांसी की राधिका फैक्ट्री रोड़ स्थित भाटिया कालोनी निवासी गीता देवी की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धारा 364 ए के तहत मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर छात्र को पंचकूला से बरामद कर लिया। छात्र के पंचकूला से बरामद होने के बाद परिजनों की सांस में सांस आई और उन्होंने पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत, डीएसपी जुगल किशोर व शहर थाना प्रभारी आसिन खान का आभार जताया।

दरअसल भाटिया कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अंकित महेंद्रगढ़ में पढाई करता है और वह मंगलवार सुबह 7 बजे घर से महेंद्रगढ़ स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन परिजनों से मनमुटाव व नाराजगी के चलते महेंद्रगढ़ जाने की बजाए पंचकूला चला गया और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और उसके बाद अंजान नंबर से मां के फोन पर 15 लाख रुपए फिरौती की मांग का मैसेज भेज दिया। वहीं छात्र के अपहरण की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत ने डीएसपी जुगल किशोर के नेतृत्व में टीम का गठन करके छात्र को तलाश करने के आदेश दिए।

जिस के बाद डीएसपी जुगल किशोर के नेतृत्व में शहर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से छात्र अंकित को 12 घंटे के अंदर पंचकूला से बरामद कर लिया है। छात्र से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अंकित अपने परिजनों से मनमुटाव के चलते घर से खुद ही पंचकूला चला गया था और मनगढ़ंत कहानी बनाकर अपने घर वालों के मोबाइल फोन पर खुद ही फिरौती के 15 लाख रुपए देने की मांग का मैसेज कर दिया। लेकिन थाना शहर हांसी के प्रयासों से 12 घंटे के अंदर अंकित को बरामद कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करके उसके परिजनों को सौंप दिया।

Tags:    

Similar News