छात्रों ने Maharshi Dayanand University का गेट बंद किया, जानें क्यों

छात्रों का कहना है कि सरकार कोरोना के नाम पर शिक्षा को खत्म करने में जुटी हुई है। बीते दो साल में एक महीने भी आफलाइन पढ़ाई नहीं करवाई गई। जबकि विद्यार्थी लगातार आनलाइन पढ़ाई का विरोध कर रहे हैं।;

Update: 2022-01-17 08:19 GMT

रोहतक :  महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर (Maharishi Dayanand University) खुलवाने की मांग को लेकर छात्रों ने सोमवार को यूनिवर्सिटी का गेट बंद किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दे दी है।

छात्रों का कहना है कि सरकार कोरोना के नाम पर शिक्षा को खत्म करने में जुटी हुई है। बीते दो साल में एक महीने भी आफलाइन पढ़ाई नहीं करवाई गई। जबकि विद्यार्थी लगातार ऑनलाइन पढ़ाई का विरोध कर रहे हैं। छात्रों का कहना है पढ़ाई के लिए पहले ही वह फीस जमा करवा चुके हैं लेकिन अब ऑनलाइन कक्षाओं की बात कहकर उनको घरों में ही रहने की बात कह रहे हैं। सरकार जान-बूझकर शिक्षण संस्थानों को कोरोना के बहाने बंद करना चाहती है । ताकि सरकार की नीतियों का विद्यार्थी न विरोध न कर सकें ।


बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर और छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 26 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हुए है। एक ओर विश्वविद्यालय प्रशासन उच्च शिक्षा विभाग और सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहा है तो वहीं छात्र परिसर को खोलने की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News