गृह मंत्री अनिल विज के घर पहुंचे कई जिलों के छात्र, रखी यह मांग
शनिवार सुबह ही ये छात्र अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज के आवास के पास जमा हुए थे। इनमें यमुनानगर, कालका, कुरूक्षेत्र, पानीपत, रोहतक के भी युवा भी शामिल थे।;
हरिभूमि न्यूज. अंबाला
शनिवार को कई जिलों के छात्र प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के घर पर पहुंचे और राज्य सरकार से ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने की मांग की। शनिवार सुबह ही ये छात्र गृहमंत्री अनिल विज के आवास के पास जमा हुए थे। इन छात्रों का कहना था कि उनकी ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। ऐसे में परीक्षाएं भी ऑनलाइन होनी चाहिए। छात्रों ने विज को ज्ञापन देकर उनकी मांग पर मोहर लगाने का आग्रह किया है। फिलहाल विज ने उनकी मांग सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है।
छात्रों ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने वाली है। ऐसे में बच्चे व छात्र सबसे ज्यादा इस लहर में प्रभावित होने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान कक्षाएं तो उनकी ऑनलाइन लगा रहे हैँ जबकि अब परीक्षाएं ऑफलाइन करने के जारी किए गए हैं। ऐेसे में सक्रमण के तेजी से फैलने का भय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि छात्रों की सुरक्षा की और ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षाएं ऑनलाइन करवानी चाहिए। यमुनानगर से आए कुछ छात्रों ने बताया कि वे फॉर्मेसी के छात्र है। वे समझ सकते है कि कोरोना कैसे विस्तार ले सकता है।
छात्र मोहित, रमेश, सुखविंद्र, अक्षय, प्रितेश ने बताया कि अनेक छात्र अन्य प्रदेशों में रह रहे हैं। ऐसे में यदि ऑफलाइन परीक्षा होती है तो वह यहां पर पेपर देने के लिए कैसे आएंगे। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड से तो राज्य में बस सर्विस भी बंद हैं। यदि छात्र यहां पहुंच भी जाते है तो कोरोना के चलते लोग उन्हें किराए पर कमरे देने से पीछे हटेंगे। ऐसे में इन छात्रों की परेशानी बढ़ना तय है। छात्रों का कहना था कि राज्य में अनेक संस्थान ऐसे है जो ऑनलाइन परीक्षा करवा रहे हैं। ऐेसे में सरकार उनके साथ ये भेदभाव क्यों कर रही है। इनमें यमुनानगर, कालका, कुरूक्षेत्र, पानीपत, रोहतक के भी छात्र शामिल थे।