पास नहीं हुई तो पापा शादी कर देंगे...हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिए ऐसे अजब-गजब जवाब
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अप्रैल माह में बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली थी। अब इन पेपरों की मार्किंग चल रही है। पेपरों में विद्यार्थियों ने सवालों के अजब-गजब जवाब दिए हैं।;
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Haryana Board of School Education ) ने अप्रैल माह में बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली थी। अब इन पेपरों की मार्किंग ( papers marking ) चल रही है। पेपरों में विद्यार्थियों ने सवालों के अजब-गजब जवाब दिए हैं। फतेहाबाद में पेपर चैक करने वाले अध्यापकों ने बताया कि विद्यार्थियों के ऐसे जवाब पढ़कर वे भी अपना सिर पकड़ रहे हैं। किसी ने पेपरों में पास करने की अपील की है तो किसी छात्रा ने लिखा है कि उसके अच्छे अंक नहीं आए तो घर वाले उसकी शादी कर देंगे। एक छात्रा ने लिखा है कि मैं आपकी बेटी जैसी हूं, एक ने लिखा कि वह पास नहीं हुई तो सुसाइड कर लेगी। एक छात्र ने गजब ही कर दिया, उसने सवाल के जवाब कि जगह लिखा कि मैडम जी, आपकी बेटी से मेरी दोस्ती करवा दो।
फतेहाबाद में पेपर चैक करते अध्यापक।
पढ़ें विद्यार्थियों ने कैसे-कैसे जवाब दिए हैं
आपकी बेटी से मेरी दोस्ती करवा दो
एक छात्र ने अपने पेपर में लिखा कि मैं बहुत अच्छा बच्चा हूं, मैडम जी पास कर दियाे जी। उसने यह भी लिख दिया कि मैडम जी, आपकी बेटी से मेरी दोस्ती करवा दो। हालांकि अबकि बार पहले की तरह विद्यार्थियों ने शेरो शायरी नहीं लिखी है।
पापा शादी करवा देंगे
12वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि सर मेरी जिंदगी में बहुत समस्याएं चल रही हैं बहुत कुछ गलत हो रहा है। छात्रा ने अपना दर्द बताते हुए लिखा कि मेरी मां सौतेली है और पिता दारू पीते रहते हैं। मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता और घर वाले बहुत दुख देते हैं। मेरे पापा ने कहा है कि मैं अच्छे नंबरों से पास नहीं हुई तो वो मेरी शादी करवा देंगे। वह जिस माहौल में रहती है, वह कुछ खास नहीं है। बचपन से मेरी खेलों में रुचि रही है, पढ़ने का कभी सोचा ही नहीं था। मेरा सपना तो आर्मी में जाने का है। छात्रा ने अपनी जीवन की समस्या लिखते हुए पूरा प्रस्ताव लिख दिया और कहा कि मैं पास ना हुई तो आत्महत्या कर लूंगी।
सीसीटीवी कमरों की देख-रेख में पेपर हो रहे चैक, जून में आएगा रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसार दसवीं व बारहवीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी कमरों की देख-रेख में किया जा रहा है। प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य को बोर्ड के अधिकारी मुख्यालय पर लाइव देख रहे हैं। किस केन्द्र पर किस तरह मार्किंग की जा रही है, पूरे अध्यापक उपस्थित हैं या नहीं ? ये जानकारी सीसीटीवी के माध्यम से प्राप्त हो रही है। हरियाणा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अंकन केन्द्रों की निगरानी/निरक्षण हेतु जिला स्तर पर विशेष उडऩदस्तों का गठन किया गया है। मूल्यांकन में बच्चों के भविष्य के साथ कतई खिलवाड़ नहीं होगा। प्रदेशभर में दसवीं परीक्षा के 70 व बारहवीं परीक्षा के 39 मूल्यांकन केन्द्र बनाए हैं। दसवीं कक्षा के लिए 8083 अध्यापक व बारहवीं के लिए 5096 प्राध्यापक मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किए गए हैं। सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी मार्च-2022 की परीक्षा का परिणाम जून माह के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।