गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छात्रों ने दी हड़ताल की चेतावनी, जानें क्यों

इस संबंध में जमींदारा छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को मांगों का ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने चेताया है कि यदि यह समस्या दूर नहीं की गई तो वे 17 अप्रैल से हड़ताल कर देंगे।;

Update: 2023-04-15 12:59 GMT

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छात्रों को इन दिनों पानी सप्लाई नियमित न होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। छात्रों ने चेताया है कि यदि यह समस्या दूर नहीं की गई तो वे 17 अप्रैल से हड़ताल कर देंगे।

इस संबंध में जमींदारा छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सचिन यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल नंबर 4 में तीन दिनों से पानी की समस्या आ रही है जिसके चलते बच्चे नहा भी नहीं पाते और कार्य भी नहीं कर पाते। छात्रों ने बाथरूम के नल खोलकर भी दिखाए। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को इस मसले पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में हड़ताल की जाएगी क्योंकि जो विद्यार्थी फाइनल इयर में हैं और उनकी पहले किसी भी सेमेस्टर में रि है वह उनके एग्जाम फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम के साथ दे सकेंगे। यूनिवर्सिटी का ओड इवन नियम यह बोलता है कि फाइनल इयर के बच्चे सिर्फ ओड-इवन सेमेस्टर के पेपर इवन के साथ दे सकते हैं जबकि हम चाहते हैं कि और सभी सेमेस्टर चाहे वो ओड हो या इवन के पेपर भी किसी भी सेमेस्टर के साथ दे सकें ताकि बच्चे का एक साल खराब न हो। इस मौके पर मौजूद जमींदारा छात्र संगठन के उपाध्यक्ष मोहित, सौरव, चिंटू और शुभम सोनी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News