मेडिकल कालेज की छात्राओं ने बजाई सीटी तो प्रोफेसर ने दी अश्लील गालियां, आरोपी पर हुई यह कार्रवाई
छात्राओं की शिकायत पर खानपुर महिला मेडिकल कालेज के प्रशासन ने जांच की और प्रोफेसर के कक्षाओं में जाने प्रतिबंध लगा दिया।;
हरिभूमि न्यूज . गोहाना
गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज में माइक्रोबायोलाजी विभाग के प्रोफेसर ने एमबीबीएस की छात्राओं को अश्लील गालियां दी। छात्राओं की शिकायत पर मेडिकल कालेज के प्रशासन ने जांच की और प्रोफेसर के कक्षाओं में जाने प्रतिबंध लगा दिया।
मेडिकल कालेज में माइक्रोबायोलाजी के एक प्रोफेसर 16 सितंबर को सुबह एमबीबीएस की 2019 बैच की छात्राओं की कक्षाएं लेने गए थे। इसी दौरान उन्होंने छात्राओं को अश्लील गालियां दी। इस घटना का वीडियो व आडियो क्लिप वायरल हो गई। छात्राओं ने अधिकारियों को शिकायत दी। कालेज प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी गठित की। जांच में सामने आया कि एक छात्रा ने सीटी बजा दी और दूसरी छात्राएं हंसने लगी थी। इस पर प्रोफेसर ने गालियां दीं। कालेज के निदेशक डा. राजीव महेंद्र ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट को विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया गया था। प्रोफेसर का व्यवहार निंदनीय रहा। उनसे सभी चार्ज वापस ले लिए हैं और कक्षाओं में जाने पर रोक लगा दी है। जांच रिपोर्ट को मुख्यालय भेज दिया गया है।