PM Shri School के विद्यार्थी देश के भौगोलिक ज्ञान से रूबरू होगे, सितंबर से जनवरी तक आयोजित होगा शिविर

  • एडवेंचर व नेचर स्टडी कैंप में दसवीं और बाहरवीं के विद्यार्थी हो सकेंगे शामिल
  • शिविर में शामिल होने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को दिए जाएंगे अंक
;

Update: 2023-09-14 08:27 GMT

महेंद्रगढ़। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) स्कूल के विद्यार्थियों को देश की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए एडवेंचर व नेचर स्टडी कैंप लगाए जाएंगे। सितंबर से जनवरी 2024 तक विद्यार्थियों के लिए छह शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दसवीं व 12वीं के छात्रों को शामिल होने का मौका मिलेगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने छात्रों व अभिभावकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। छात्रों को विभाग की वेबसाइट पर संबंधित जानकारी अपलोड करनी होगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर सुधार लाने को शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर 2022 को देश में पीएम श्री योजना को मंजूरी प्रदान की थी। केंद्र सरकार ने नए शिक्षा सत्र 203-24 में देशभर में 14500 स्कूलों को पीएमश्री स्कूल योजना में शामिल किया था। जिसमें प्रदेश के 735 स्कूलों का चयन किया गया था। वहीं जिला के आठ स्कूलों को पीएमश्री स्कूल का दर्जा दिया गया था। इसमें रिवन्यू खंड के हिसाब से कनीना व नारनौल खंड के दो-दो, नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़, अटेली व निजामपुर खंड के एक-एक स्कूल को शामिल किया गया था। केंद्र सरकार की ओर से इन विद्यालयों को अपग्रेड करने का कार्य कर रही हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के तत्वाधान में पीएम श्री स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान और समुद्र तटीय इलाकों में घूमने का मौका मिलेगा। इसमें विद्यार्थियों का चयन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। विभाग की ओर से पीएमश्री स्कूल के सभी प्रधानाचार्य को आहृवान करते हुए उन्होंने अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पोर्टल पर आवेदन करवाना सुनिश्चित करें।

इन जगहों पर आयोजित होंगे कैंप

एडवेंचर कोस्टल नेचुरल स्टडी के लिए 21 दिसंबर से एक जनवरी तक केरल के चेरतला में शिविर होगा। यह शिविर केवल छात्राओं के लिए रहेगा। 26 नवंबर से पांच दिसंबर तक कोर्णाक उड़ीसा में आयोजित होगा। इस शिविर में छात्रों को जाने का अवसर मिलेगा। 13 से 21 अक्टूबर तक तथा 15 से 23 नवंबर तक पंचमढ़ी मध्यप्रदेश में कैंप आयोजित किया जाएगा। 29 सितंबर से आठ अक्टूबर तथा छह अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दार्जिलिंग में, तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर तक व नौ से 13 अक्टूबर तक गदपुरी हरियाणा तथा 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर व दो से आठ नवंबर तक जैसलमेर राजस्थान में विद्यार्थियों को जाने का अवसर मिलेगा।

अभिभावकों से लेना होगा सहमति पत्र

विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार एक विद्यार्थी एक शिक्षक केवल एक शिविर के लिए आवेदन कर सकता हैं। विभाग की तरफ से इसके लिए चयन के लिए मापदंड तय किए गए हैं विद्यार्थियों को आवेदन करने से पहले अपने अभिभावकों से शांति पत्र मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। प्रत्येक कैंप में विद्यार्थियों के साथ दो महिला शिक्षक, दो पुरुष शिक्षक व एक एस्कार्ट टीचर के रूप में साथ जाएंगे। शिविर में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए 100 और शिक्षकों के लिए 50 अंक रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें- International Gita Mahotsav 2023 : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 7 से 24 दिसंबर तक, पहली बार 8 दिन के होंगे मुख्य कार्यक्रम  

Tags:    

Similar News