अफवाहों से बचें विद्यार्थी : कोर्सों की वास्तविक जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध
विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए की गई सीबीएसई की कैरियर गाइडेंस पहल से छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार 550 से ज्यादा कॅरियर विकल्प की जानकारी मिलेगी।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की कैरियर काउंसिलिंग के लिए पोर्टल बनाया गया है। यहां विद्यार्थियों को कॉलेज और कॅरियर के विकल्प की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा टर्म परीक्षाओं को लेकर फैल रही अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि टर्म टू परीक्षा के पेटर्न में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए की गई सीबीएसई की कैरियर गाइडेंस पहल से छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार 550 से ज्यादा कॅरियर विकल्प की जानकारी मिलेगी। वहीं विभिन्न कोर्सेज के लिए 25 हजार कॉलेज की जानकारी भी यहां मिलेगी। कुल मिलाकर इस पोर्टल पर दो लाख से अधिक कोर्स की जानकारी डाली गई है। शिक्षाविद् दिव्या राठी के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड द्वारा काउंसिलिंग पोर्टल बनाया गया है। यूनिसेफ की मदद से सीबीएसई द्वारा तैयार इस पोर्टल पर कॉलेज, एग्जाम और छात्रवृत्ति के लिए अलग-अलग डायरेक्ट्री भी मौजूद है। उनके अनुसार विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस और काउंसिलिंग पोर्टल का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराना होना होगा। ऐसा करने पर स्कूलिंग खत्म होने से पहले उनके पास कैरियर के विकल्पों की जानकारी होगी।
वहीं दूसरी ओर सीबीएसई के टर्म-टू परीक्षा पेटर्न में बदलाव को लेकर इन दिनों तरह-तरह की बातें चल रही हैं। इसे लेकर दिव्या राठी ने विद्यार्थियों से अपील की है कि इन दिनों अफवाहों से बचें। पिछले साल जुलाई-2021 में घोषित टर्म वन और टर्म टू का पेटर्न ही लागू है। इसके तहत टर्म वन परीक्षाएं हो चुकी हैं और टर्म टू परीक्षाओं संबंधी डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। बता दें कि सीबीएसई टर्म टू परीक्षाओं का आयोजन मार्च-अप्रैल में करेगा। इसके लिए विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें। इसके अलावा विद्यार्थी कक्षा दसवीं और बारहवीं का बोर्ड सिलेबस विषय अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।