Summer Vacation में भी होगी विद्यार्थियों की पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने बनाई यह योजना
ग्रीष्मकालीन में बच्चे बीते वर्षों में प्रभावित कोविडकाल की भांति शिक्षा से न पिछड़े इसके लिए गुरूग्राम स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा ई-अधिगम, उडान सहित अन्य गतिविधियों को लेकर ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।;
दीपक कुमार डुमड़ा : बवानीखेड़ा ( भिवानी )
ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर बच्चे घर हैं तो शिक्षक अलग अलग प्रकार से प्रशिक्षणों सहित बच्चों को गृहकार्य देने में मशगूल है। इसी ग्रीष्मकालीन में बच्चे बीते वर्षों में प्रभावित कोविडकाल की भांति शिक्षा से न पिछड़े इसके लिए गुरूग्राम स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा ई-अधिगम, उडान सहित अन्य गतिविधियों को लेकर ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एससीईआरटी से मनोज कौशिक द्वारा मीटिंग में सभी में जोश भरने का कार्य किया। मीटिंग में जून माह में ई-मेंटनिंग की योजना पर चर्चा हुई। मीटिंग में एबीआरसी, बीआरपी, डाईट कोर्डिनेटर सहित अन्य ने भाग लिया। जिसमें समर इंगेजमेंट प्लान जून 2022, जून माह के लिए मथली विजिट टारगेट, गर्मियों के लिए नया प्राथमि रूप लांच आदि करने बारे अवगत करवाया गया।
फिर जताया शिक्षा विभाग ने एबीआरसी, बीआरपी पर भरोसा
शिक्षा विभाग द्वारा हर बार की भांति इस बार फिर से एबीआरसी, बीआरपी पर भरोसा जताया है। जिसमें बताया गया है कि विद्यालय मुखिया संग छुट्टियों को लेकर समर वेकेशन के दौरान शिक्षा स्तर का प्लान योजना करना होगा। जिसमें एबीआरसी, बीआरपी को मेंटर के तौर पर वाटसएप में शामिल होना है। जो एक्टिवीटी अध्यापक करवाना चाहता हैं, देखना है शिक्षक कितने इन्वोल्वड हैं व शिक्षक की ऑनलाइन शिक्षा से बच्चा कितना लाभान्वित हो रहा है।
एबीआरसी, बीआरपी को माह में करनी होगी 8 विजिट
शिक्षा विभाग से मिले आदेशानुसार एबीआरसी, बीआरपी को जून माह में 8 विजिट करनी होगी जो ऑनलाइन होंगी। लेकिन विभाग ने इसका नायब तरीका अपनाया है। एक विजिट में चार काम करने हैं पहले स्कूल के मुखिया को कॉल करनी है, समर वेकेशन के अंदर टीचिंग की क्या योजना है पता चल जाएगा। उडान का मैटीरियल का प्रचार, प्रसार किया गया, क्या उसकी जानकारी है या नहीं। कक्षा के वाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करके उसे चैक करना है सहित अन्य गतिविधियों को देखकर उसे अमलीजामा पहनाना है।
4 से 8वीं कक्षा तक का टारगेट
शिक्षा विभाग द्वारा कर्मचारियों को 4 से 8वीं कक्षा का टारगेट दिया है जिसमें एक छोटी व एक बड़ी क्लास लेनी है। उनको जानने के लिए उस कक्षा के विषय के ग्रुप में शामिल होना जरूरी दो कक्षाएं विजिट करना है। अध्यापकों के निर्देश व सामग्री का ध्यान रखना है। बच्चे यदि रिसपांस नहीं कर रहे हैं, ये देखना है कि शिक्षक जो सामग्री दे रहा है वह योग्य है या नहीं। अध्यापक को कॉल करना है कि सामान्य बात कि क्या योजना की गई है। फिर बच्चों के परिजनों से बातचीत करनी है। उसी से बातचीत करनी है जिस कक्षा को आपने ओब्जर्वर किया है।
ऑनलाइन भरना होगा फार्म
कर्मचारियों को ऑनलाइन फार्म भरते वक्त अनेक जानकारियां रखनी हैं जिसमें क्या मुखिया को प्लान की जानकारी है, कौन सी कक्षा जांची, क्या उस वाट्सएप ग्रुप में थे या नहीं जिसकी आपकी जांची, एक्टीवीटी बच्चों तक शेयर हो रही है या नहीं। ऑनलाइन फार्म भरते समय ग्रुप वाट्सएप के स्क्रीन शॉट की प्रति लोढ करने सहित परिजनों का नंबर शिक्षकों से लेना है और परिजनों से आपकी बात हो पाई या नहीं, उडान कितने घंटे स्कूल में चलना है कितने घंटे चलेगा और इसका उददेश्य क्या है और कितने समय तक चलाया जाना है, क्या परिजनों ने चैक किया कि उनके बच्चों को हॉमवर्क मिल रहा है सहित अन्य जानकारियों को भी ऑनलाइन फार्म में सबमिट करना होगा। ये कार्य सैट की परीक्षा जुलाई में होनी है बच्चों को काफी लाभ होगा।